
कैली मैकइनैनी।
वाशिंगटन। वाइट हाउस (White House) में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब प्रेस सचिव कैली मैकइनैनी (Kaylee McEnany) सोमवार को कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमित पाई गईं। मैकइनैनी वाइट हाउस की शीर्ष अधकारी हैं। अमरीका में अब तक इस महामारी से 2 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।
मैकइनैनी ने ट्वीट कर कहा कि उनका रोजाना कोरोना टेस्ट किया जा रहा था। गुरुवार को परीक्षण में वे निगेटिव रही थीं, मगर सेामवार सुबह वे कोविड-19 संक्रमित पाई गईं। मैकइनैनी ने बताया कि अभी तक उनमें कोई लक्षण नहीं था। उन्होंने कहा कि वाइट हाउस मेडिकल यूनिट ने अभी तक किसी संवाददाता, प्रोड्यूसर या सदस्य को संपर्क करने के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया है।
गौरतलब है कि ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स भी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। गुरुवार को मैकइनैनी जब प्रेस वार्ता कर रहीं थी तब उन्हें हॉप हिक्स के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी नहीं थी।
उस समय उन्होंने प्रेस मीट में मास्क नहीं लगाया था। राष्ट्रपति और प्रथम महिला की करीब सहयोगी हिक्स बीते सप्ताह कोविड-19 संक्रमित होने वाली वाइट हाउस की पहली अधिकारी हैं। उनके बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया भी कोविड-19 से ग्रस्त पाए गए।
Updated on:
06 Oct 2020 10:54 am
Published on:
06 Oct 2020 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
