scriptWho is Ali Ahmad Jalali may head interim Afghan govt under taliban rule | Afghanistan: तालिबानी राज में अफगान की सत्ता पाने वाले अली अहमद जलाली कौन हैं? | Patrika News

Afghanistan: तालिबानी राज में अफगान की सत्ता पाने वाले अली अहमद जलाली कौन हैं?

locationनई दिल्लीPublished: Aug 15, 2021 10:13:46 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

 

 

अली अहमद जलाली ( Aliahmed Jalali ) सेना में कर्नल, विश्वविद्यालय में प्रोफेसर, कुशल राजनयिक और अफगान आंतरिक मंत्रालय का जिम्मा संभाल चुके हैं। वह अफगानिस्तान ( Afghanistan ) की राजनीति को भी समझते हैं और तालिबान ( Taliban ) पर भी उनकी अच्छी पकड़ है।

Ali ahmed Jalali
Ali ahmed Jalali
नई दिल्ली। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान ( Taliban ) के कब्जे और राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देकर अशरफ गनी ( Ashraf Ghani ) द्वारा देश छोड़ने के बीच एक बड़ी सूचना आई है। खास बात यह है कि सत्ता का हस्तांतरण शांतिपूर्ण होगा और अंतरिम अफगान सरकार ( Interim Afghan Government ) की जिम्मेदारी पूर्व गृह मंत्री अली अहमद जलाली ( Ex Interior Minister Ali Ahmed Jalali ) संभाल सकते हैं। अब सवाल यह उठता है कि तालिबानी आतंकियों द्वारा अफगानिस्तान ( Afghanistan ) फतह करने के बावजूद सरकार की चाबी अली अहमद जलाली के हाथ में क्यों?
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.