विश्‍व की अन्‍य खबरें

आखिर क्यों दक्षिण कोरियाई अधिकारी की हत्या पर किम ने मांगी माफी? सामने आया सच

Highlights किम जोंग उन (Kim Jong Un) इसके जरिए उत्तर कोरिया पर लगे प्रतिबंधों से राहत पाने की कोशिश में लगे हैं। कई जानकारों ने किम जोंग उन के इस व्यवहार को हैरान करने वाला बताया है।

2 min read
किम जोंग उन।

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) ने एक हत्या मामले में सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। हाल ही में उत्तर कोरियाई सैनिकों ने क्रूरता की सारी हदें लांघते हुए दक्षिण कोरिया के ए‍क अधिकारी को गोली मारकर उसके शव को जला दिया। इस घटना को लेकर किम जोंग ने दक्षिण कोरिया से बिना शर्त माफी मांगी है।

हैरान करने वाला है किम का स्वभाव

कई जानकारों ने किम जोंग उन के इस व्यवहार को हैरान करने वाला बताया है। उन्होंने दावा किया है कि किम जोंग के माफी मांगने के पीछे कोई गहरा राज जरूर है। किंग्स कॉलेज लंदन के इंटरनेशनल रिलेशंस के विश्लेषक रेमन पाचेको पार्डो ने किम माफीनामे को लेकर विश्लेषण किया है।

प्रतिबंधों से राहत पाने की कोशिश

रेमन के अनुसार इस घटना के तुरंत बाद किम जोंग उन के माफी मांगने से पता चलता है कि उत्तर कोरिया दोनों देशो के बीच बने बातचीत के चैनल को पूरी तरह से बंद नहीं करना चाहता है। उन्होंने कहा कि इसके जरिए उत्तर कोरिया प्रतिबंधों से राहत पाने की कोशिश में लगा है। इस मामले में चीन का सहयोग उत्तर कोरिया के लिए अहम होगा।

पहले ही कई प्रतिबंध लगाए जा चुके

विशेषज्ञों के अनुसार प्योंगयांग वास्तव में अंतर-कोरियाई संबंधों को दोबारा कायम करना चाहता है। दरअसल उत्तर कोरिया पर पहले ही कई प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं। ऐसे में किम नहीं चाहते हैं कि पड़ोसी से बैर लेकर वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय को और नाराज करे। कोरोना काल में किम जोंग उन चाहते हैं कि उन्हें जरूरत पड़ने पर विदेशों तुरंत सहायत मिल सके।

रियायत पाने लिए मांग रहे माफी

फाउंडेशन ऑफ डिफेंस ऑफ डेमोक्रेटिक्स के डेविड मैक्सवेल के अनुसार दक्षिण कोरिया और अमरीका को किम जोंग उन के इस माफीनामे से धोखा नहीं खाना चाहिए। किम माफी का उपयोग रियायत पाने लिए कर रहे हैं। वहीं चीनी अधिकारियों ने भी उत्तर कोरियाई सैनिकों की इस घटना पर हैरानी जताई है।

Updated on:
27 Sept 2020 09:10 am
Published on:
27 Sept 2020 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर