
Fire and Fury: Inside the Trump White House
अमरीका के राष्ट्रपति किस तरह का जीवन जीते हैं यह जानने की इच्छा हर किसी की होती है। अमरीकी पत्रकार माइकल वॉल्फ की नई किताब डोनाल्ड ट्रंप के जीवन के इन्हीं पहलूओं से अवगत कराती है। वॉल्फ की यह किताब 9 जनवरी को लॉन्च हो रही है। गुरुवार को अमरीकी पत्रकार माइकल वॉल्फ की किताब फायर एंड फ्यूरी, इंसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस का कुछ हिस्सा ऑनलाइन जारी किया गया था। इसके बाद से ट्रंप के बारे कई तरह की बातों की चर्चा हुई। अब इस किताब में लिखीं बातों का जवाब शुक्रवार को ट्रंप ने एक ट्वीट से दिया। उन्होंने अपने बारे में कई विस्फोटक दावे करने वाली बुक ‘फायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस’ को झूठ का पुलिंदा करार दिया। ट्वीटर पर ट्रंप ने लिखा कि लेखक माइकल वोल्फ को इस किताब को लिखने के लिए मैंने व्हाइट हाउस के अंदर आने की इजाजत नहीं दी थी। मैंने उनके प्रस्ताव को कई बार ठुकराया था। पूरी किताब झूठ का पुलिंदा है और इसमें ऐसे सूत्रों का भी जिक्र है जो हकीकत में है ही नहीं। इस आदमी के अतीत को देखिए और जानिए कि उनके और स्लोपी स्टीव (स्टीव बैनन ट्रंप के पूर्व रणनीतिकार हैं) के साथ क्या होता है। माइकल वॉल्फ ने यह भी दावा किया था कि ट्रंप ने अपने वकीलों ने इस किताब को रिलीज होने से रोकने को कहा था।
ट्रंप अपना ब्रश भी किसी को छूने नहीं देते
वॉल्फ ने अपनी किताब में लिखा हैं कि ट्रंप ने व्हाइट हाउस के अंदर काम करने वाले स्टॉफ के लिए कुछ सख्त नियम बना रखें हैं। उनका सामान कोई नहीं छू सकता, खासकर उनके टूथब्रश को छूने की इजाजत किसी को नहीं है। ट्रंप खुद को जर्मोफोबिक बताते हैं यानी उन्हें किसी भी तरह के किटाणु से बीमार होने का डर हर वक्त लगा रहता है। उन्हें सुबह 6.30 उठने की आदत है। उनके कमरे में तीन टीवी सेट लगे हुए हैं। उन्हें तीनों टीवी एक साथ देखते हुए चीजबर्गर खाना पसंद है। ऐसा करते हुए वे अक्सर अपने दोस्तों से फोन पर बातचीत भी करते हैं।
Published on:
05 Jan 2018 06:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
