26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन ने बनाया दुनिया का सबसे लंबा और ऊंचा शीशे का ब्रिज, देखें तस्वीरें

यह ब्रिज हेबेई प्रांत के शिजियाझुआंग शहर में है।

2 min read
Google source verification
China,glass bridge,tourists,world,Highest,attraction,longest,mountain,

हुनान प्रांत में चीन ने दुनिया के सबसे ऊंचे और लंबे शीशे के ब्रिज को लोगों के लिए खोल दिया गया दिया।

China,glass bridge,tourists,world,Highest,attraction,longest,mountain,

जमीन से 218 मीटर ऊपर बना कांच का ब्रिज रविवार को आम लोगों के लिए खोल दिया। यह ब्रिज हुनान प्रांत के शिजियाझुआंग शहर में है। इसे दुनिया का सबसे लंबा शीशे का ब्रिज माना जा रहा है। दो चट्टानों के बीच लटके इस ब्रिज की चौड़ाई 2 मीटर है।

China,glass bridge,tourists,world,Highest,attraction,longest,mountain,

आपको बता दें यह पुल 1077 पारदर्शी शीशों से बना हुआ है,एक कांच 4 सेंटीमीटर चौड़ा है। शीशे का कुल वजन करीब 70 हजार किलो है। इस ब्रिज की क्षमता 2000 लोगों की है लेकिन इस पर एक समय में केवल 500 लोग ही जा पाएंगे।

China,glass bridge,tourists,world,Highest,attraction,longest,mountain,

इस ब्रिज के दोनों छोरों पर ड्रेगन की दो विशालकाय प्रतिमाएं लगाई गई हैं। यह पुल चीन की अवतार पहाड़ी पर बनाया गया है।