15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10,000 अरब डॉलर का नोट, सबसे छोटा नोट या सबसे हाईटैक, यकीन मानिए कि आप इन नोटों के बारे में अब तक नहीं जानते होंगे!

अगर बात करें करेंसी की तो हर देश की करेंसी की अपनी अलग विशेषता है।

2 min read
Google source verification
worlds shocking record about currency

अगर यह पूछा जाये कि आम ज़िन्दगी में पैसों का क्या महत्व है, तो यह सवाल आपको कुछ फिजूल सा लगेगा, क्योंकि पैसों की उपयोगिता किसी से छिपी हुई नहीं है। अगर बात करें करेंसी की तो हर देश की करेंसी की अपनी अलग विशेषता है। हर देश अपनी करेंसी को बनाने के लिए खास तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कुछ देशों के नोट बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं। आगे की स्लाइड्स में देखिये ये अजीब रिकॉर्ड...

worlds shocking record about currency

एक नोट पर 14 जीरो- महंगाई का सामना कर रहे जिम्बाब्वे में यह रिकॉर्ड है। 2009 में आए एक नोट में एक के बाद 14 शून्य थे। यानि एक नोट 10,000 अरब डॉलर का था।

worlds shocking record about currency

सबसे मंहगा नोट- यह रिकॉर्ड सिंगापुर के डॉलर के नाम है। 1973 में जारी किया गया यह नोट 10,000 डॉलर का था।

worlds shocking record about currency

साइज़ में सबसे छोटा नोट- पूर्वी यूरोप के देश रोमानिया का बैंक नोट रोमानियाई लियु आकार में सबसे छोटा है। इस नोट का साइज 27.5 x 38 मिलीमीटर है, यानि एक डाक टिकट के बराबर।

worlds shocking record about currency

चीन में नहीं छपते 100 से उपर के नोट- चीन में बड़े नोटों की छपाई पर रोक है। चीन में सबसे बड़ा बैंक नोट 100 युआन का है।

worlds shocking record about currency

सबसे हाईटैक नोट- यूरो जोन की साझा मुद्रा यूरो का नया 50 यूरो का नोट दुनिया का सबसे ज्यादा हाईटैक नोट है। इस नोट की नकल करना नामुमकिन सा है। यह वॉशिंग मशीन में 90 डिग्री गर्म धुलाई तक सह सकता है।