
नई दिल्ली: टेक्नोलॉजी के इस दुनिया में कई तरह के ऑनलाइन फ्रॉड देखने को मिलते हैं, लेकिन सबसे ज्यादा लोगों को हैकिंग का डर रहता है। कई लोग बार आपके सोशल साइट्स के अकाउंट को हैक कर लिया जाता है और समझ नहीं आता कि आखिर ये कैसे हो गया। ऐसे मामले ज्यादातर फेसबुक पर देखने को मिलता है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताएंगे जिसके जरिए आप यह पता लगा सकते हैं कि आपका पासवर्ड किसी व्यकि के पास है या नहीं।
ऐसे करें इस ट्रिक का इस्तेमाल
इस ट्रिक के जरिए आपको सिर्फ 10 मिनट में पता चल जाएगा कि आपका पासवर्ड किस व्यक्ति के पास है या नहीं। इसके लिए सबसे पहले अकाउंट के सेटिंग में जाए और वहां क्लिक करें, जहां आपको सिक्योरिटी और लॉगिंग का ऑप्शन दिखेगा, जिसे ओपेन करने पर आपको यहां जानकारी मिलेगी कि आपके अकाउंट को किस जगह पर किसी मोबाइल और कंप्यूटर में खोला गया है।
सिक्योर अकाउंट का चुने ऑप्शन
अगर आपको यहां ऐसा लॉगिंग दिखता जहां से आपने कभी अपना अकाउंट लॉगिंग ही नहीं किया है तो समझ लीजिए की किसी और आपके अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। इस दौरान वहां पर साइड में दिए गए सिक्योर अकाउंट ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपका अकाउंट अपने आप सुरक्षित हो जाएगा। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो फिर अपने अकाउंट के पासवर्ड को बदलकर उसे सुरक्षित कर सकते हैं। गौरतलब है कि इन दिनों हैकर्स सबसे ज्यादा आपके निजी जिंदगी को प्रभावित करते हैं। ऐसे में इस ट्रिक को यूज करके आपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रह सकते हैं।
Published on:
25 Apr 2018 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
