
कोलकाताः सोशल मीडिया को लोग बेशक एक-दूसरे से संपर्क करने का आसान तरीका मानते हों लेकिन कोलकाता में फेसबुक की वजह से एक लड़की की शादी टूट गई। दूल्हे ने फेसबुक पर लड़की की तस्वीर एक युवक के साथ देखी। तस्वीर में दुल्हन की मांग में सिंदूर दिख रहा है और वह साड़ी पहने नजर आ रही है। लड़की की शादी आज यानी 24 अप्रैल को होनी थी लेकिन लड़के पक्ष ने यह कहते हुए शादी तोड़ दी है कि दुल्हन शादीशुदा है। अब लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस में की है। परिजनों का कहना है कि विवाह से ऐन पहले दूल्हे के इनकार से उनके समाज में काफी बदनामी हो रही है।
फेसबुक पर फर्जी तस्वीर
सोनारपुर पुलिस थाने में की गई शिकायत में कहा है कि लड़की की फेसबुक प्रोफाइल में किसी ने शरारत की है। आरोप है कि फेसबुक अकाउंट को हैक कर दुल्हन की तस्वीर में छेड़छाड़ करके अपलोड किया है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह फेसबुक पर नजर आ रहे युवक को नहीं जानती। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जरुरत पड़ने पर इस मामले में साइबर विभाग की भी मदद ली जाएगी।
बंट चुका था शादी का निमंत्रण
युवती के परिजनों का कहना है कि शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। शादी का निमंत्रण भी रिश्तेदारों और गांव के लोगों को बंट चुका था। शादी के लिए घर में काफी सामान भी आ चुका था जिसकी वजह से उसे काफी नुकसान भी हुआ है। लड़की के पिता ने बताया कि दूल्हे पक्ष ने दो दिन पहले फोन पर बताया कि उनकी बेटी के साथ फेसबुक पर किसी अन्य लड़की की फोटो देखी गई है और वह सिंदूर भी लगाई है। ऐसे में शादीशुदा लड़की से लड़का विवाह नहीं करना चाहता। दूल्हे पक्ष का कहना है कि लड़की पक्ष के लोग झूठ बोलकर शादी कर रहे थे।
Published on:
24 Apr 2018 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allविविध भारत
ट्रेंडिंग
