
6 दिसंबर से Flipkart Big Shopping Days सेल शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिलेगी 80% तक की छूट
नई दिल्ली: ई-कॉमर्स साइट Flipkart अपने ग्राहकों के लिए नई सेल लेकर आ रहा है। कंपनी ने अपने इस सेल का नाम Big Shopping Days रखा है जो 6 दिसंबर से लेकर 8 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल के दौरान हर तरह के प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। इस सेल के लिए फ्लिपकार्ट ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है जिसके तहत बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर ग्राहकों को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इस ऑफर का फायदा ईएमआई ऑप्शन पर भी उठाया जा सकता है।
इस सेल में ग्राहक कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स पर छूट के साथ एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ भी उठा सकते हैं। वहीं, हर स्मार्टफोन को ईएमआई ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है। सेल में Nokia 5.1 Plus को आप 1,000 रुपये की छूट में खरीद सकते हैं। वहीं, Infinix Note 5 को 10,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा भी कई हैंडसेट्स पर छूट के साथ ऑफर्स का लाभ मिलेगा।
कंपनी के सेल में ग्राहक कई तरह से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर 80% तक के छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसमें टीवी और फ्रीज जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं। साथ ग्राहकों को घर के सामानों पर 70 % तक की छूट मिलेगी। इसके अलावा फर्निचर और फैशन के सामान पर 40% से लेकर 80% तक की छूट मिलेगी।
Published on:
02 Dec 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
