Google Maps' New Feature: रास्ते में आने वाला टोल चार्ज पता चल सकेगा फोन के गूगल मैप्स ऐप पर
नई दिल्लीPublished: Aug 25, 2021 11:03:38 am
Google Maps' New Feature: गूगल अपने मैप्स पर जल्द ही एक नया फीचर ला सकता है। इससे रास्ते में पड़ने वाले टोल नाका का चार्ज मैप्स पर दिखाई देगा।


Gooogle Maps
नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी टैक कंपनी गूगल (Google) जल्द ही अपने गूगल मैप्स (Google Maps) पर एक नया फीचर ला सकती है। इस फीचर की मदद से सफर के दौरान रास्ते में पड़ने वाले टोल प्लाज़ा (Toll Plaza) पर लगने वाला चार्ज फोन के गूगल मैप्स ऐप पर ही दिखाई देगा।