अब Google Maps से मिलेगी अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी
Published: May 12, 2021 12:25:31 pm
कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। लोग ईलाज के लिए एक अस्पताल ये दूसरे अस्पताल में चक्कर काट रहे हैं। लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं और ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है।
टेक दिग्गज कंपनी गूगल नए-नए फीचर्स पर काम करती रहती है। अब कोरोना की इस दूसरी लहर में लोगों की परेशानी को देखते हुए गूगल ने अपने गूगल मैप्स में एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। लोग ईलाज के लिए एक अस्पताल ये दूसरे अस्पताल में चक्कर काट रहे हैं। लोगों को बेड नहीं मिल रहे हैं और ऑक्सीजन की किल्लत हो रही है। वहीं कई मरीजों को यह पता नहीं होता है कि कौन से अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन उपलब्ध है। अब आपको गूगल मैप्स की सहायता से पता चल जाएगा कि कहां पर ये सुविधाएं उपलब्ध है।