21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google Photos से कैसे रिकवर करें डिलीट हुई फोटो और वीडियो? जानिए आसान तरीका

Recover Deleted Photos And Videos: कई बार हमारे स्मार्टफोन से फोटो और वीडियो गलती से डिलीट हो जाते हैं। पर एक आसान तरीके से इन्हें फिर से वापिस पाया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
photogrid_1631776914134.jpg

How To Recover Deleted Photos And Videos From Google Photos

नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज इंसान के लिए किसी भी लम्हे को सहेजना आसान हो गया है। आज स्मार्टफोन की मदद से किसी भी मौके की फोटो खींची जा सकती हैं। साथ ही वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इन्हें अपने फोन में सेव करके कभी भी इन यादगार लम्हों की यादें ताज़ा की जा सकती हैं।
पर कई बार गलती से ये फोटो और वीडियो डिलीट हो जाते हैं। ऐसे में असुविधा का सामना करना पड़ता है। पर जिस टेक्नोलॉजी की मदद से फोटो और वीडियो के ज़रिए यादगार लम्हों को संभालकर रखा जा सकता है, उसी टेक्नोलॉजी की मदद से गलती से इन फोटो और वीडियो के डिलीट हो जाने पर इन्हें रिकवर भी किया जा सकता है।

कैसे रिकवर करें डिलीट हुए फोटो और वीडियो?

गूगल (Google) के स्मार्टफोन ऐप Google Photos पर से डिलीट हुई फोटो और वीडियो को एक आसान तरीके से रिकवर किया जा सकता है।

यह भी पढ़े - Google Search Dark Mode: डेस्कटॉप यूज़र्स के लिए उपलब्ध हुआ गूगल सर्च का डार्क मोड, जानिए कैसे करें ऐक्टिवेट

आइए जानते है फोटो और वीडियो रिकवर करने के आसन स्टेप्स के बारे में।

नोट - फोटो और वीडियो रिकवर करने के लिए Google Photos पर Back-up और Sync ऑप्शन्स पहले से ही ऑन/इनेबल होने ज़रूरी हैं।

यह भी पढ़े - Google Maps' New Feature: रास्ते में आने वाला टोल चार्ज पता चल सकेगा फोन के गूगल मैप्स ऐप पर