
How To Recover Deleted Photos And Videos From Google Photos
नई दिल्ली। टेक्नोलॉजी के इस दौर में आज इंसान के लिए किसी भी लम्हे को सहेजना आसान हो गया है। आज स्मार्टफोन की मदद से किसी भी मौके की फोटो खींची जा सकती हैं। साथ ही वीडियो भी रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। इन्हें अपने फोन में सेव करके कभी भी इन यादगार लम्हों की यादें ताज़ा की जा सकती हैं।
पर कई बार गलती से ये फोटो और वीडियो डिलीट हो जाते हैं। ऐसे में असुविधा का सामना करना पड़ता है। पर जिस टेक्नोलॉजी की मदद से फोटो और वीडियो के ज़रिए यादगार लम्हों को संभालकर रखा जा सकता है, उसी टेक्नोलॉजी की मदद से गलती से इन फोटो और वीडियो के डिलीट हो जाने पर इन्हें रिकवर भी किया जा सकता है।
कैसे रिकवर करें डिलीट हुए फोटो और वीडियो?
गूगल (Google) के स्मार्टफोन ऐप Google Photos पर से डिलीट हुई फोटो और वीडियो को एक आसान तरीके से रिकवर किया जा सकता है।
आइए जानते है फोटो और वीडियो रिकवर करने के आसन स्टेप्स के बारे में।
नोट - फोटो और वीडियो रिकवर करने के लिए Google Photos पर Back-up और Sync ऑप्शन्स पहले से ही ऑन/इनेबल होने ज़रूरी हैं।
Published on:
16 Sept 2021 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
