
Whatsapp में आई सबसे बड़ी दिक्कत, आपके निजी मैसेज को पढ़ने के अलावा किया जा सकता है ये कांड
नई दिल्ली: अब व्हाट्सएप के सिक्योरिटी पर सवाल खड़ा हो गया है। आपको बता दें आपके निजी व्हाट्सएप मैसेज को कोई दूसरा पढ़ सकता है और उसमें कुछ बदलाव करके किसी को भी अपके नाम से सेंड कर सकता है। इसका खुलासा इजरायल की सिक्योरिटी फर्म के कुछ शोधकर्ताओं ने किया है। उनका दावा है कि व्हट्सएप में एक बग है जिसके जरिए किसी के भी व्हाट्सएप मैसेज को एडिट (बदला) किया जा सकता है।
सिक्योरिटी फर्म के कुछ शोधकर्ताओं का कहना है कि हैकर्स व्हट्सएप के इस बग का फायदा गलत कामों के लिए उठा सकते हैं। वहीं, हैकर्स चाहें तो ग्रुप में अापके द्वारा भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकते हैं और फिर उसे किसी के भी नाम से भेजकर आपको गुमराह कर सकते हैं। साफ शब्दों में कहा जाए तो व्हाट्सएम अकाउंट में आए किसी के भी मैसेज को एेडिट कर किसी अन्य शख्स को किसी के भी नाम सेे भेजा जा सकता है।
आपको बता दें व्हट्सएप के जरिए फैल रहे फैक ख़बरों को देखते हुए सरकार ने इसपर जल्द से जल्द लगाम लगाने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है। इस बाद व्हाट्सएप ने मैसेज फॉरवर्ड करने की सीमा तय की है जिसके तहत एक ही मैसेज को एक बार में आप 5 से ज्यादा ग्रुप में शेेयर नहीं कर सकते हैं। व्हट्सएप के इस नए नियम से फेक ख़बरों को फैलने से कुछ हद तक रोका जा सकता है। लेकिन, अब देखते हैं कि इस नए दिक्कत को कंपनी कब तक ठीक करती है।
Published on:
09 Aug 2018 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allऐप वर्ल्ड
गैजेट
ट्रेंडिंग
