script48MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Asus ZenFone 6 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर | Asus ZenFone 6 launched with 48MP camera | Patrika News

48MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Asus ZenFone 6 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर

locationनई दिल्लीPublished: May 17, 2019 12:39:39 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Asus ZenFone 6 लॉन्च
48MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ किया गया पेश
फोन में Snapdragon 855 processor का इस्तेमाल

Asus ZenFone 6

48MP पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ Asus ZenFone 6 लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर

नई दिल्ली: Asus ZenFone 6 को कल लॉन्च कर दिया गया है। इसे स्लीम बेजेल्स के साथ फुल स्क्रीन में पेश किया गया है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें

आज से ऑफलाइन बिकेगा Huawei P30 Lite, 2,990 रुपये का ईयरफोन मिलेगा FREE

फीचर्स

अगर आसुस के ZenFone 6 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.4 इंच IPS LCD HD+ डिस्प्ले है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 855 processor का इस्तेमाल किया गया है और हैंडसेट Android 9 Pie पर बेस्ट ZenUI 6 पर रन करता है।

कैमरा

फोटोग्राफी की बात करें तो रियर में दो कैमरे दिए गए हैं, जिसमें पहला कैमरा Sony IMX586 सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल और दूसरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए रियर कैमरा को पॉप-अप के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

लाखों लोग घर बैठे इन ऐप्स से कमा रहे हैं पैसे, आपको भी Free में होगा ये मुनाफा

रैम

Asus Zenfone 6 को 6GB रैम व 64GB स्टोरेज वेरिएंट, 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट और 8GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन में 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है। इसमें दो सिम के साथ एक एसडी कार्ड भी यूज कर सकते हैं।

कीमत

ZenFone 6 को दो कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इसमें Twilight Silver और Midnight Black कलर शामिल है। अगर कीमत की बात करें तो 6GB रैम व 64GB स्टोरेज को Euro 499 (करीब 39,000 रुपये) और 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Euro 559 ( लगभग 44,000 रुपये) में पेश किया गया है। वहीं टॉप मॉडल 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत Euro 599 (करीब 47,000 रुपये ) रखी गयी है। फिलहाल फोन को भारत में कब पेश किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।

ट्रेंडिंग वीडियो