
8 जीबी रैम और AI फीचर के साथ Asus Zenfone Ares स्मार्टफोन लॉन्च, 23,000 रुपये होगी कीमत
नई दिल्ली: चीन के ताइवान शहर में आयोजित इवेंट में Asus Zenfone Ares स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ ही हैंडसेट केे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से पर्दा उठा दिया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसमें वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी फीचर दिए गए हैं।
asus zenfone ares स्पेसिफिकेशंस
Asus के इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का सुपर-एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका असपेक्ट रेशियो 16:9 है। फोन में (1440 x 2560) रेजोल्यूशन वाली एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन में स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इस फोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। यह फोन ऐंड्रॉयड के नूगा वर्जन पर चलता है। वहीं फोन का हार्डवेयर गूगल एआर कोर तकनीक को सपोर्ट करता है।
Asus Zenfone Ares कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में 23 मेगापिक्सल का इमेज सेंसर दिया गया है, जिसकी मदद से आप मोशन भी कैप्चर कर सकेंगे। इसके अलावा स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साउंड एक्सपीरिअंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें सोनिक मास्टर 3.0 हाइ रेजॉलूशन ऑडियो 384 kHz का फीचर है और यह DTS हेडफोन को सपॉर्ट करता है। फोन को 3,300 एमएएच की बैटरी पावर देने का काम करेगी जो क्विक चार्जर 3.0 को सपोर्ट करती है। फिलहाल भारतीय बाज़ार में इस डिवाइस के लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के तरफ से कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लगभग 23,000 रुपये होगी इस स्मार्टफोन की कीमत।
Published on:
18 Jun 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
