
BSNL 4g sim
जबलपुर. दुनिया भर की टेलीफोन ऑपरेटिंग कंपनिया 6जी को लेकर ट्रायल करने की तैयारियां कर रही हैं। 5जी सेवाओं को बेहतर बनाने और एडवांस करने के लिए रोज प्रयास कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर देश की सबसे पुरानी कंपनी बीएसएनएल जल्द ही 4जी सेवाएं शुरू करने जा रही है। इसका शहर में इसका ट्रायल शुरू हो चुका है। लाखों उपभोक्ताओं के 5जी मोबाइल पर बीएसएनएल जल्द ही 4जी सेवाएं मिलने लगेंगी।
बीएसएनएल में 4-जी सेवा की टेस्टिंग जारी, अगले माह तक शुरू होगी
देर-सवेर बीएसएनएल अब 4जी सेवा लांच करने की तैयारी कर रहा है। इसके मार्च-अप्रेल में कॉमर्शियल रूप से उपलबध होने की आशा है। शुरुआत में इसे चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। सुविधा शुरू होने से जबलपुर जीएमटीडी के करीब 2 लाख मोबाइल उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। बीएसएनएल में थ्री-जी सेवाओं की शुरुआत वर्ष 2010 में की गई थी। जहां निजी ऑपरेटर 5जी सेवाओं में भी नित नई सुविधाओं को जोड़ते जा रहे हैं, वहीं बीएसएनएल की देरी उसके लचर सरकारी रवैये को दर्शा रही है।
नई तकनीक में पीछे रहने के कारण बीएसएनएल से बड़ी संख्या में ग्राहक मुंह मोड़ चुके हैं। विशेषज्ञों के अनुसार 4जी सेवाओं के शुरू होने के बाद भी ग्राहकों के वापस होने की संभावना कम ही है। अब बीएसएनएल की सिम अधिकतर बेसिक उपयोग अथवा पुराना नंबर होने के कारण ही प्रचलन में हैं।
गौरतलब है कि देरी की बड़ी वजह मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी प्रौद्योगिकी का अपनाना रहा है। 4-जी सेवा के लिए 43 नए मोबाइल टॉवर विभिन्न क्षेत्रों में लगाए गए हैं। इस तरह जिले में 150 मोबाइल टावर के माध्यम से कवरेज एरिया बढ़ाकर उपभोक्ता को सिग्नल भेजें जाएंगे।
Published on:
08 Mar 2024 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
