script

15 जनवरी को Honor 10 Lite होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jan 14, 2019 12:11:06 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Honor 10 Lite को 15 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाेगा। इसकी ल़ॉन्चिंग इवेंट को Flipkart पर लाइव किया जाएगा।

honor 10 lite

15 जनवरी को Honor 10 Lite होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स व कीमत

नई दिल्ली: Honor 10 Lite को 15 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाेगा। इसकी ल़ॉन्चिंग इवेंट को Flipkart पर लाइव किया जाएगा। इसे भारत में किस कीमत में बेचा जाएगा इसका कोई खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि चीन में इस हैंडसेट के दो रैम को पेश किया गया है। फोन ग्रेडिएंट ब्लू, ग्रेडिएंट रेड, लिली वैली व्हाइट और मैजिक नाइट ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें

Vodafone, JIO और BSNL में से किसका है सालाना प्लान बेस्ट, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा व कॉलिंग का लाभ

चीन में honor 10 lite के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,400 रुपये है, जबकि 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,500 रुपये है और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,500 रुपये रखी गयी है। माना जा रहा है कि भारत में इस हैंडसेट की कीमत इसी के आस-पास होगी।
Honor 10 Lite के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है और इसके पिक्सल डेनसिटी 415 पिक्सल प्रति इंच है। फोन में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉम किरिन 710 प्रोसेसर का यूज किया गया है और एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित ईएमयूआई 9.0.1 पर स्मार्टफोन काम करता है। इसके अलावा स्टोरेज को जरूरत पड़ने पर एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Vodafone ने नया प्लान किया लॉन्च, हर दिन मिलेगा 1.4GB डेटा व अनलिमिटेड कॉलिंग

फोटोग्राफी के लिए बैक में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा एफ/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल और दूसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में एफ/2.0 अपर्चर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Honor 10 Lite के कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4G VONTE, WiFI 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, जीपीएस/ ए जीपीएस जैसे फीचर शामिल हैं। पावर के लिए 3,400एमएएच की बैटरी दी गयी है। इसका डाइमेंशन 154.8×73.64×7.95 मिलीमीटर है और फोन का पूरा वजन 162 ग्राम है।

ट्रेंडिंग वीडियो