script14 जनवरी को Honor 9X भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा पॉप-अप कैमरा | Honor 9X will launch in India January 14 Flipkart Teases Availability | Patrika News

14 जनवरी को Honor 9X भारत में होगा लॉन्च, मिलेगा पॉप-अप कैमरा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 06, 2020 11:12:30 am

Submitted by:

Pratima Tripathi

14 जनवरी को Honor 9X और Honor 9X Pro भारत में होगा लॉन्च
दोनों स्मार्टफोन में होगा पॉप-अप सेल्फी कैमरा
दोनों हैंडसेट में किरिन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल

Honor 9X will launch in India January 14

Honor 9X

नई दिल्ली: हॉनर इस साल का पहला स्मार्टफोन भारत में 14 जनवरी को लॉन्च करने वाला है। लॉन्चिंग से जुड़ा एक टीजर भी फ्लिपकार्ट पर जारी किया गया है। हालांकि कंपनी की ओर से नाम का खुलासा नहीं किया गया है कि वो किस स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है, लेकिन मीडिया को भेजे इन्वाइट्स से पता चलता है कि कंपनी Honor 9X को भारत में उतारने जा रही है। वहीं माना जा रहा है कि Honor 9X Pro को भी पेश किया जा सकता है। इससे पहले इन दोनों हैंडसेट को चीन में पेश किया जा चुका है। कंपनी के इन दोनों ही स्मार्टफोन में पहली बार पॉप-अप सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। Honor 9X डुअल रियर कैमरा और honor 9x pro ट्रिपल रियर कैमरे के साथ है। दोनों ही स्मार्टफोन बिना नॉच डिस्प्ले के साथ आते हैं।

Honor 9X और Honor 9X Pro कीमत

चीन में Honor 9X को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,399 युआन करीब (14,000 रुपये) है। फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 युआन करीब (16,000 रुपये) और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन करीब (19,000 रुपये) है। दूसरी तरफ Honor 9X Pro को दो वेरिएंट के साथ आता है। इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,199 युआन करीब 22,000 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेट वेरिएंट की कीमत 2,399 युआन करीब (24,000 रुपये) है। इनमें Honor 9X को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। जबकि Honor 9X Pro को 9 अगस्त को प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Honor 9X स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Honor 9X में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस (1080×2340) पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है। यह एंड्रॉयड पाई पर आधारित MUI 9.1.1 पर काम करता है। इसमें किरिन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यूजर्स फोन के मौजूदा स्टोरेस को 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का है और सकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Honor 9X Pro स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

Honor 9X Pro में भी Honor 9X की तरह ही स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं। लेकिन यह ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आता है। इसका पहला कैमरा 48 मेगापिक्सल दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल और तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। इसके स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो