
LG Q Stylus Plus मिड-रेंज स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली: LG ने अपने क्यू सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन lg q stylus plus भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के सिर्फ 4 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट को पेश किया है। भारत में इस हैंडसेट की कीमत 21,999 रुपये होगी। यह फोन मोरक्कन ब्लू, ऑरोरा ब्लैक और लेवेंडर वॉयलट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होंगे। इस स्मार्टफोन की बिक्री 5 सितंबर से शुरू होगी।
LG Q Stylus Plus स्पेसिफिकेशंस
इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच का फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेज्यूलेशन (1080x2160 पिक्सल) है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। डिवाइस में ऑक्टा-कोर चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
LG Q Stylus Plus कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो फेस डिटेक्शन ऑटो फोकससे लैस है। वहीं, सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर मौजूद हैं। पावर के लिए फोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका डाइमेंशन 160.15x77.75x8.4 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है।
Published on:
05 Sept 2018 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
