
Nubia Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, 8 जीबी रैम के साथ है ये ख़ास फीचर्स
नई दिल्ली: Nubia ने भारत में अपने पहले Red Magic गेमिंग स्मार्टफोन को आखिरकार लॉन्च कर दिया है। इस हैंडसेट को इसी साल चीन में दो वेरिएंट 6 जीबी रैम व 8जीबी रैम वेरिंट के साथ सबसे पहले लॉन्च किया गया था। भारत में इसके 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया गया है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को नहीं लाया गया है। कंपनी का यह स्मार्टफोन गेमिंग के शौकिनो को ध्यान में रख कर बनाया गया है।
Nubia Red Magic भारत में कीमत
भारत में इस गेमिंग स्मार्टफोन की कीमत 29,999 रुपये है। इस कीमत में ग्राहकों को 8 जीबी रैम और128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इस डिवाइस को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ग्राहक 20 दिसंबर से इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं।
Nubia Red Magic स्पेसिफिकेशंस
डिवाइस में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट करने वाला यह स्मार्टफोन 8.1 ओरियो पर काम करेगा। इसमें 8 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में 128 जीबी स्टोरेज होगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। फोटोग्राफी की बात की जाए तो फोन में 24 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए 3800 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
Published on:
19 Dec 2018 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
