18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Oppo A3s की कीमत में हुई जबरदस्त कटौती, अब 9,990 रुपये में मिलेगा फोन

Oppo A3s की कीमत में कंपनी ने जबरदस्त कटौती की है। इसकी लॉन्चिंग कीमत 10,990 रुपये है, जिसमें 1000 रुपये की छूट दी गयी है।

less than 1 minute read
Google source verification
oppo a3s

Oppo A3s की कीमत में हुई जबरदस्त कटौती, अब 9,990 रुपये में मिलेगा फोन

नई दिल्ली:oppo a3s की कीमत में कंपनी ने जबरदस्त कटौती की है। इसकी लॉन्चिंग कीमत 10,990 रुपये है, जिसमें 1000 रुपये की छूट दी गयी है। इस हैंडसेट को ग्राहक अब 9,990 रुपये में खरीद सकते हैं। नई कीमत की जानकारी मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट करके दी है।

यह भी पढ़ें- कल iPhone XR की होगी पहली सेल, जानिए कीमत व फीचर्स

Oppo A3s के 2 जीबी रैम वेरिएंट को 10,990 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसमें 16 जीबी स्टोरेज मौजूद है। इसके साथ 3 जीबी रैम वेरिएंट भी पेश किया गया था, जिसमें 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। बता दें कि कंपनी की ओर तरफ से हैंडसेट की कटौती की कोई जानकारी नहीं दी गयी है।

यह भी पढ़ें- Whatsapp Status को ऐसे करें डाउनलोड, बस फॉलो करना होगा ये स्टेप

Oppo A3s स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.2-इंच HD+ (720×1520 पिक्सल) ‘सुपर फुल स्क्रीन’ डिस्प्ले है। इसके अलावा यह स्मार्टफोन octa-core क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC के साथ आता है। इस फोन को रेड और पर्पर कलर में खरीद सकते हैं। फोन के स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन डुअल सिम को सपोर्ट करता है। हैंडसेट एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित कलर OS 5.1 पर चलता है।

यह भी पढ़ें- Redmi Note 5 Pro पर मिल रहा है 3000 का जबरदस्त डिस्काउंट, आज ही बनाएं अपना

फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल सेंसर और दूसरा 2 मेगापिक्सल सेंसर मौजूद है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल सेंसर AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 कौमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है। पावर के लिए फोन में 4,230mAh की बैटरी दी गई है।