script

Oppo A7 का ये वेरिएंट पहले से हुआ काफी सस्ता, यहां जानें नई कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Jul 28, 2019 02:17:21 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Oppo A7 के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत में हुई कटौती
कंपनी ने इस वेरिएंट की कीमत में की 1,000 रुपये की कटौती

oppo

नई दिल्ली: चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने Oppo a7 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 16,990 रुपये में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के कुछ समय के बाद ही इसकी कीमत को घटा कर 13,990 रुपये कर दिया गया। अब कंपनी ने फिर से इस वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। ग्राहक इस वेरिएंट को नई कीमत के साथ 12,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें

Weekly Recap: Netflix के 199 रुपये वाले प्लान से लेकर WhatsApp की पेमेंट सर्विस तक, ये हैं टेक जगत की पांच बड़ी ख़बरें

Oppo A7 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है। यह हैंडसेट 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। साथ ही इसमें 4 जीबी रैम और32 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है।

यह भी पढ़ें

नई कीमत के साथ ऑफलाइन खरीद सकते हैं Samsung Galaxy M40

Oppo A7 कनेक्टिविटी

Oppo A7 में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। वहीं, सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हमने आपको पहले ही बताया है कि इसके 3 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है। इसके स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो