
Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro and Redmi Note 11 Pro+
नई दिल्ली। चाइनीज़ स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक है। दुनियाभर में इसके स्मार्टफोन्स के कई यूज़र्स हैं। ऐसे में शाओमी समय-समय पर मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करता रहता है। हाल ही में शाओमी ने 3 नए स्मार्टफोन्स चीन में लॉन्च किए हैं। इनके नाम Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ हैं।
फीचर्स
आइए एक नज़र डालते है शाओमी के नए स्मार्टफोन्स Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ के मुख्य फीचर्स पर।
Redmi Note 11 5G
Redmi Note 11 Pro
Redmi Note 11 Pro+
कीमत, सेल और भारत में उपलब्धता
Redmi Note 11 5G के 4 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,199 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 14,000 रुपये, 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,299 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 15,200 रुपये, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,499 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 17,550 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,699 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 20,000 रुपये है।
Redmi Note 11 Pro के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,599 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 18,700 रुपये, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,899 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 22,200 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 2,099 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 24,500 रुपये है।
Redmi Note 11 Pro+ के 6 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 1,899 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 22,200 रुपये, 8 जीबी रैम+128 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 2,099 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 24,500 रुपये और 8 जीबी रैम+256 जीबी मैमोरी मॉडल की कीमत 2,299 चाईनीज़ युआन यानि की करीब 27,000 रुपये है।
इन तीनों स्मार्टफोन्स की चीन में सेल 1 नवंबर से चीन में होगी। भारत में अभी इन तीनों स्मार्टफोन्स के लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
Published on:
29 Oct 2021 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
