
नई दिल्ली: XXiaomi आज अपने नए स्मार्टफोन Redmi S2 को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को खास करके भारतीय और चीनी बाजार को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इसे गोल्ड, ग्रे और पिंक कलर वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। गौरतलब है इससे पहले इसकी कीमत और डिजाइन को लेकर लगातार खबरें लीक हो रही थी।
इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 स्टोरेज शामिल हैं। एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। वही 3 जीबी रैम की कीमत 10,600 रुपए रखी गई है और 4 जीबी रैम की कीमत 13,700 रुपए है। फीचर की बात करें तो Redmi S2 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है और इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.99 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर के लिए 3080 एमएएच की बैटरी हो सकती है। फोन का वजन 170 ग्राम है।
गौरतलब है कि इससे पहले Redmi note 5 pro और Redmi note 5 को पेश किया गया है। Redmi Note 5 Pro को दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें 4GB वेरियंट की कीमत 13,999 रुपए और 6GB वेरियंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गयी थी। लेकिन अब 4GB वेरियंट की कीमत 13,999 रुपए से बढ़कर 14,999 रुपए कर दी गई है।
RedMi Note 5 Pro में स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है और 5.99 इंच की डिस्प्ले दी गयी है। इसमें डुअल रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल है, जबकि फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल है। पावर के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और जीपीएस जैसे फीचर्स मौज़ूद हैं।
Published on:
10 May 2018 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमोबाइल
गैजेट
ट्रेंडिंग
