script25MP सेल्फी कैमरे के साथ Samsung Galaxy A40, जानिए कीमत | Samsung Galaxy A40 launched with 25MP Camera | Patrika News

25MP सेल्फी कैमरे के साथ Samsung Galaxy A40, जानिए कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Mar 20, 2019 12:20:54 pm

Submitted by:

Pratima Tripathi

Samsung Galaxy A40 लॉन्च।
25 मेगापिक्सल का मिलेगा सेल्फी कैमरा।
पावर के लिए 3,100mAh की दी गयी है बैटरी।

Samsung Galaxy A40

25MP सेल्फी कैमरे के साथ Samsung Galaxy A40, जानिए कीमत

नई दिल्ली: Samsung Galaxy A40 को नीदरलैंड में लॉन्च कर दिया गया है और इसकी कीमत करीब 20,000 रुपये रखी गयी है। बता दें कि कल यानी 19 मार्च को रुस में Samsung Galaxy A20 को उतारा गया है। वही माना जा रहा है कि भारत में सैमसंग A सीरीज के अपने 4 स्मार्टफोन Samsung Galaxy A20, Galaxy A40, Galaxy A60 और Galaxy A90 को 10 अप्रैल को लॉन्च कर सकता है। बता दें कि सैमसंग ने Galaxy A30 और Galaxy A50 को भारत में पहले ही लॉन्च कर दिया है।
यह भी पढ़ें

ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा OnePlus 7, जानिए कीमत

Samsung Galaxy A40 में 5.9 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है और फोन में Samsung Exynos 7885 SoC का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने फोन को 4GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया है। जरूरत पड़ने से स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक स्टोरेज को बढ़ा भी सकते हैं। स्मार्टफोन Android 9 पाई बेस्ड One UI skin पर काम करता है।
हैंडसेट के बैक में दो कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है और वहीं फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,100mAh की बैटरी दी गयी है। Samsung Galaxy A40 में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, GPS, Bluetooth v4.2, 4G VoLTE, dual nano-SIM card slots, NFC और USB Type-C port जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ग्राहक फोन को ब्लै, ब्लू, कोरल और वाइट कलर वेरिएंट में ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें

4,000mAh बैटरी के साथ Redmi 7 ल़ॉन्च, कीमत मात्र 6000 रुपये

Samsung Galaxy A20 को 13,990 RUB (करीब 14,900 रुपये) में पेश किया गया है। इसमें 6.4 इंच की सुपर AMOLED इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है जिसका रेज्यूलेशन 1560×720 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर Exynos 7884 SoC का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने फोन को फिलहाल 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में ही लॉन्च किया है। इसके स्टोरेज को एसडी कार्ड के मदद से 512GB तक बढ़ सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए Galaxy A20 के रियर में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन के बैक में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। पावर के लिए स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी है,लेकिन ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो