scriptअब 21 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध होगा Samsung Galaxy M30, जानें फीचर्स और ऑफर्स | Samsung Galaxy M30 next sale on 21 march | Patrika News

अब 21 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध होगा Samsung Galaxy M30, जानें फीचर्स और ऑफर्स

locationनई दिल्लीPublished: Mar 19, 2019 03:09:55 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

Jio की तरफ से Galaxy M30 की खरीद पर 21 मार्च को मिलेगा ये शानदार ऑफर
Samsung Galaxy M30 में है तीन कैमरे और 5000mAh की बड़ी बैटरी

samsung

अब 21 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध होगा Samsung Galaxy M30, जानें फीचर्स और ऑफर्स

नई दिल्ली: अगर आप आज की सेल में Samsung Galaxy M30 को खरीदने से चूक गए हैं तो कोई बात नहीं। क्योंकि इस स्मार्टफोन को जल्द ही अगली सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया से 21 मार्च को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है। फोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इसमें दी गई 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। कंपनी के M सीरीज में तीन स्मार्टफोन Samsung Galaxy M10, M20 और M30 आते हैं, जिसे भारत में पेश किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें

4,499 की कीमत में Redmi Go भारत में लॉन्च, 2,200 रुपये का मिलेगा कैशबैक

Samsung Galaxy M30 कीमत और ऑफर्स

कंपनी ने Samsung Galaxy M30 के दो वेरिएंट को पेश किया है। इनमें 4 जीबी रैम और64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,900 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत17,990 रुपये है। इस स्मार्टफोन को ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन को ईएमआई ऑप्शन पर खरीदने पर 5% का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा रिलायंस जियो की तरफ से 3,310 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Apple ने नए iPad Air और iPad mini को किया लॉन्च, 3 मिनट में जानें सबकुछ

Samsung Galaxy M30 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

इस स्मार्टफोन में इनफिनिटी U नॉच वाला 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। फोन कंपनी की v9.5 बैस्ड एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इसमें एक्सिनोस 7904 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13, 5 और5 मेगापिक्सल का रियर कैैमरा दिया गया है। पावर के लिए फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 15W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो