scriptट्रिपल रियर कैमरे के साथ Tecno Camon i4 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत | Tecno Camon i4 launched in India with triple rear camera | Patrika News

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Tecno Camon i4 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

locationनई दिल्लीPublished: Apr 03, 2019 03:44:32 pm

Submitted by:

Vishal Upadhayay

यह है भारत का सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन
फोन में है 16MPका सेल्फी कैमरा और 3500mAh की बैटरी
Camon i4 एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है

smartphone

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Tecno Camon i4 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत

नई दिल्ली: Tecno कंपनी ने भारत में अपने ट्रिपल रियर कैमरे वाले सबसे सस्ते स्मार्टफोन Tecno Camon i4 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि यह लेटेस्ट एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। आइए जानते हैं Tecno के इस नए स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स और कीमत के बारे में।
यह भी पढ़ें

भारत में Huawei P30 Pro और P30 Lite जल्द होंगे लॉन्च, दोनों स्मार्टफोन में है 32MP का सेल्फी कैमरा

Tecno Camon i4 कीमत

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,599 रुपये है। वहीं, सबसे महंगे वेरिएंट 4 जीबी रैम व64 जीबी स्टोरेज को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन को Midnight black, Aqua blue, Champagne Gold और Nebula Black कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें

Oppo A7n स्मार्टफोन चीन में हुआ लॉन्च, 16MP सेल्फी कैमरा और 4230mAh की बड़ी बैटरी से है लैस

यह भी पढ़ें

आखिरी दिन के इस सेल में सस्ते में खरीदें ये 4 AC, जानें ऑफर्स

Tecno Camon i4 स्पेसिफिकेशंस और कैमरा

स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन (1520 X 720) पिक्सल्स और एस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन HIOS 4.6 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें क्वार्डकोर मीडियाटेक हीलियो A22 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 13, 8 और 2 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो