scriptRemoval of Hind-Pak Friend Memorial on Attari Wagah Border latest new | भारत-पाकिस्तान सीमा से हटाया गया 'हिन्द-पाक दोस्ती मंच स्मारक' | Patrika News

भारत-पाकिस्तान सीमा से हटाया गया 'हिन्द-पाक दोस्ती मंच स्मारक'

locationमोहालीPublished: Aug 19, 2020 11:05:20 pm

Submitted by:

Bhanu Pratap

भारत-पाकिस्‍तान सीमा (India-Pakistan border) पर अटारी में स्वर्ण जयंती द्वार के सामने से 'हिन्द-पाक दोस्ती मंच स्मारक' (Hind-Pak Friend Memorial) को हटा दिया गया है।

memorial
भारत-पाकिस्तान सीमा से हटाया गया 'हिन्द-पाक दोस्ती मंच स्मारक'
अमृतसर। भारत-पाकिस्‍तान सीमा (India-Pakistan border) पर अटारी में स्वर्ण जयंती द्वार के सामने से 'हिन्द-पाक दोस्ती मंच स्मारक' (Hind-Pak Friend Memorial) को हटा दिया गया है। इसे अब मौजूदा जगह से करीब 300 मीटर पहले बनाया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) द्वारा बनाए जाने वाले चौक के बीचो-बीच अद्वितीय सुंदर स्मारक अगले दो महीने में तैयार हो जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.