21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वज्रा कोर ने विजय दिवस मनाया

वज्रा कोर के बहादुर सैनिकों ने साल 1971 में बंग्लादेश को आजादी दिलाने में पाकिस्तान के सैनिकों को धूल चटा दी थी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Dec 16, 2015

Vajra Corps celebrated the Victory Day

Vajra Corps celebrated the Victory Day

जालंधर। सेना की वज्रा कोर की ओर से जालंधर छावनी में विजय दिवस का आयोजना किया गया। वज्रा कोर के जनरल ऑफिसर कमाडिंग लेफ्टीनेंट जनरल जे एस चीमा ने देश की आजादी की लड़ाई में अपनी जान की बाजी लगा देने वाले शहीदों की शहादत को याद किया तथा सेवानिवृत्त सूबेदार अजमेर सिंह और 1971 की लड़ाई के वीर योद्धाओं सेवारत एवं सेवानिवृत अधिकारियों के साथ श्रद्धासुमन अर्पित किए।

उन्होंने कहा कि वज्रा कोर के बहादुर सैनिकों ने साल 1971 में बंग्लादेश को आजादी दिलाने में पाकिस्तान के सैनिकों को धूल चटा दी थी। भारतीय सैनिकों ने लड़ाई के मैदान में बहादुरी का परिचय देते हुए पाकिस्तानी फौज को करारी शिकस्त दी थी।

उन्होंने बताया कि यह बड़े गौरव की बात है कि इसी युद्ध में वज्रा कोर के बहादुर सैनिकों को 8 महावीर चक्र, 47 वीर चक्र व कई अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था। वज्रा कोर को 1965 व 1971 के युद्ध में थिएटर ऑनर पंजाब, 1965 के युद्ध में डोगरई, बरकी, असल उताड़ तथा 1971 के युद्ध में डेरा बाबा नानक, फतेहपुर बैटल ऑनर देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवारों को सेना की ओर से हर प्रकार का सहयोग दिए जाने का भी आश्वासन दिया। गौरतलब है कि वर्ष 1971 में भारत पाक युद्ध में भारत को मिली शानदार व ऐतिहासिक जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस मनाया जाता है।

ये भी पढ़ें

image