8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

UP News: यूपी के इस मंडल के 120 बांग्लादेशी बनेंगे भारतीय, शरणार्थियों ने सरकार से किया अनुरोध, जानें कैसे करें आवेदन

UP News Today: उत्तर प्रदेश, मुरादाबाद मंडल के 120 बांग्लादेशी शरणार्थियों को जल्द भारतीय नागरिकता दे दी जाएगी। रामपुर जिले में रहने वाले 450 शरणार्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है। अब गृहमंत्रालय इसकी जांच करवा रही है।

2 min read
Google source verification
120 Bangladeshis from UP Moradabad division will become Indians

120 Bangladeshis from UP Moradabad division will become Indians

UP News In Hindi: मुरादाबाद मंडल के 120 बांग्लादेशी शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। ये सभी रामपुर में रह रहे हैं। इनके आवेदन फॉर्म की जांच के बाद प्रस्ताव गृह मंत्रालय भेज दिया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से कार्यवाही पूरी होने के बाद शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता के प्रमाणपत्र जारी कर दिए जाएंगे।

वहीं मंडल के अन्य जिलों अमरोहा, संभल, बिजनौर और मुरादाबाद से एक भी आवेदन नहीं हुआ। आवेदन फॉर्म की जांच जिला स्तरीय समिति के नामित अधिकारी व डाक प्रवर अधीक्षक अमित दत्त के द्वारा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक 120 बांग्लादेशी शरणार्थियों के फॉर्म की जांच पूरी हो चुकी है और इन्हें गृह मंत्रालय भेज दिया गया है। अन्य आवेदकों के फॉर्म की हर बिंदु पर जांच की जा रही है। कागजों का सत्यापन ऑनलाइन किया जा रहा है। सही आवेदकों का प्रस्ताव गृह मंत्रालय भेज दिया जाएगा।

इन्हें मिलेगी भारतीय नागरिकता

31 दिसंबर 2014 को या इससे पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, फारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता दी जाएगी। इन देशों के लोग ही नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे करें आवेदन

सीएए के तहत शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता के लिए http://indiancitizenshiponline.nic.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस दौरान आवेदकों को बताना होगा कि वह भारत कब आए। भारतीय नागरिकता के लिए नौ दस्तावेज साबित करेंगे कि आवेदक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के नागरिक हैं। 20 दस्तावेज बताएंगे कि आवेदक किस तारीख को भारत आए थे।

यह भी पढ़ें:यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले तीन दिन कैसा रहेगा मौसम

अमित दत्त, डाक प्रवर अधीक्षक व सीएए के जिला स्तरीय समिति के नामित अधिकारी ने बताया कि भारतीय नागरिकता के लिए आवेदकों के दस्तावेज को प्रमाणित करने का काम चल रहा है। जिन आवेदकों के कागज सही मिले रहे हैं, उनके फॉर्म को गृह मंत्रालय भेजा जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग