30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेनें लेट होने से 17 हजार टिकट कैंसिल, रेलवे को हुआ इतने लाख का नुकसान, ये रही बड़ी वजह

Moradabad News: मुरादाबाद मंडल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कोहरे के कारण ट्रेनें लेट होने से यात्री परेशान हैं। बड़ी संख्या में लोग लगातार टिकट रद्द करवा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
17-thousand-tickets-canceled-due-to-train-delay-in-moradabad.jpg

Railway News Moradabad: बतादें कि इससे रेलवे को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। रेलवे ने कोहरे और ठंड के देखते हुए 42 ट्रेनें मार्च तक रद्द की हैं। सर्दी में कोहरे के कारण यात्रियों व रेलवे दोनों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रेनों के लेट होने से यात्री परेशान होकर अपना टिकट रद्द करा रहे हैं। इससे रेलवे को हर माह लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। दिसंबर 2023 में मुरादाबाद रेल मंडल के बड़े स्टेशनों से 17 हजार से ज्यादा यात्रियों ने टिकट रद्द कराए हैं।

मार्च तक 42 ट्रेनें रहेंगी रद्द
इससे रेलवे को 90 लाख रुपये वापस लौटाने पड़े। जबकि पूरे मंडल में टिकट रद्द कराने का आंकड़ा 25 हजार से ऊपर है और रिफंड एक करोड़ से ज्यादा है। ऑनलाइन बुक कराने के बाद कैंसिल किए टिकटों को जोड़ने पर यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। अभी मार्च तक 42 ट्रेनें रद्द रहेंगी और कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट भी होंगी।

यह भी पढ़ें:यूपी में बिजली कड़कने के साथ बारिश की चेतावनी, छाया रहेगा कोहरा, बढ़ेगी गलन


ऐसे में यह नुकसान और बढ़ सकता है। बुधवार को गुवाहटी से जम्मूतवी के बीच चलने वाली (15651) लोहित एक्सप्रेस मुरादाबाद स्टेशन पर 18 घंटे 15 मिनट लेट पहुंची। तमाम यात्रियों ने अपने टिकट रद्द करा दिए। इसके अलावा कोलकाता-जम्मूतवी (13151) सियालदह एक्सप्रेस एक घंटा 17 मिनट देरी से पहुंची।

बापूधाम-मोतिहारी (14009) चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस छह घंटे लेट पहुंची। ग्वालियर से बलरामपुर के बीच चलने वाली (22199) सुशासन एक्सप्रेस दो घंटे, (12469) कानपुर-जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीन घंटे लेट पहुंची। कम ट्रेनें चलने के कारण अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्री भी परेशान हैं।

यात्रियों को हो रही परेशानी
अनारक्षित बोगियों में ज्यादा भीड़ होने के कारण उन्हें मजबूरन आरक्षित बोगियों में सफर करना पड़ रहा है। इससे आरक्षित यात्रियों को परेशानी होती है। खासकर स्लीपर कोचों में अनारक्षित यात्रियों की भीड़ भरी रहती है।