
मुरादाबाद में 21 पदों के लिए 2423 अधिवक्ता कर रहे मतदान | Image Source - Social Media
2423 advocates are voting for 21 posts in Moradabad: मुरादाबाद बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव का बिगुल बज चुका है। मंगलवार सुबह से ही जिला तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की लंबी कतारें नजर आईं, जहां कुल 2423 अधिवक्ता मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और शाम 5 बजे तक चलेगा। बुधवार 30 जुलाई को मतगणना की जाएगी, जिसके बाद 21 पदों पर चुने गए नए पदाधिकारी सामने आएंगे।
बार एसोसिएशन के सबसे प्रतिष्ठित पद यानी अध्यक्ष पद के लिए इस बार केवल दो ही उम्मीदवार मैदान में हैं अमीरुल हसन जाफरी और आनंद मोहन गुप्ता। पिछले कई वर्षों में ऐसा मौका बहुत कम आया है जब अध्यक्ष पद पर सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा हो।
कुल 21 पदों के लिए 76 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें अध्यक्ष, महासचिव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव (3 पद), वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य (6 पद), और जूनियर कार्यकारिणी सदस्य (6 पद) शामिल हैं।
बार सभागार के सामने स्थित एसपी गुप्ता भवन की पहली मंजिल पर 35 बूथ बनाए गए हैं। वहीं एक विशेष बूथ भूतल पर बुजुर्ग और दिव्यांग अधिवक्ताओं के लिए बनाया गया है। हर मतदाता को आठ बैलेट पेपर दिए जा रहे हैं, जिनमें सही निशान लगाकर मतदान करना है। मतदान के दौरान फोटोग्राफी पर सख्त रोक है और अधिवक्ता न्यायिक कार्य से पूरी तरह विरत रहेंगे।
चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्ष बनाने के लिए एल्डर्स कमेटी और चुनाव समिति ने व्यापक तैयारियां की हैं।
Published on:
29 Jul 2025 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
