7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: क्रिप्टो निवेश का झांसा देकर 35 लाख की ठगी, कंप्यूटर कारोबारी को बनाया निशाना, पढ़ें पूरी खबर

UP News: यूपी के मुरादाबाद में कंप्यूटर व्यापारी से टेलीग्राम ग्रुप के जरिए ऑनलाइन टास्क और क्रिप्टोकरेंसी निवेश का झांसा देकर 35 लाख रुपये की ठगी की गई।

less than 1 minute read
Google source verification
UP-crypto-investment-fraud-35-lakh-scam

UP-crypto-investment-fraud-35-lakh-scam

35 lakhs cheated on pretext of crypto investment: ऑनलाइन टास्क और क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर यूपी के मुरादाबाद के एक कंप्यूटर व्यापारी से करीब 35 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हरथला हिमगिरी कॉलोनी निवासी अनुज कुमार से यह रकम टेलीग्राम ग्रुप के जरिए झांसा देकर ऐंठी गई।

टेलीग्राम पर जोड़ा, फिर शुरू हुई ठगी

पीड़ित अनुज कुमार को 10 अप्रैल 2025 को "Data Task 18-7100" नामक एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। इस ग्रुप में ऑनलाइन टास्क कर घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया गया था। शुरुआत में अनुज को कुछ आसान टास्क दिए गए, जिन्हें पूरा करने पर उन्हें छोटे-छोटे रिवॉर्ड भी मिले। इससे उनका विश्वास धीरे-धीरे बढ़ने लगा।

क्रिप्टोकरेंसी निवेश के नाम पर की लाखों की ठगी

कुछ समय बाद आरोपी ने अनुज को इंडिकॉइन नामक क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने का झांसा दिया। मुनाफे का लालच देकर अनुज और उनके परिवार के कुल पांच खातों से 10 अप्रैल से 21 अप्रैल 2025 के बीच लगभग 35 लाख की रकम अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा ली गई।

ठगी का अहसास होते ही पहुंचे साइबर थाना

धोखाधड़ी का अहसास होने पर अनुज कुमार ने साइबर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। साइबर पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:कैंटर की टक्कर से पिता-पुत्री की मौत, पत्नी और बेटा घायल, नानी के घर जाने को उत्साहित थे बच्चे

पुलिस कर रही जांच, आरोपी की तलाश जारी

साइबर थाना पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की पहचान कर उसे पकड़ने और ठगी की गई रकम वापस दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग