
र्इद के चलते उधारी के सौ रुपये मांगने पर युवकाें ने उठा लिया ये खौफनाक कदम
रामपुर।उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में र्इद से ठीक दो दिन पहले एक दुकानदार को अपने ग्राहक से उधारी के सौ रुपये मांगना इतना भारी पड़ जाएगा।यह उसे भी नहीं पता था।यहीं कारण है कि उधारी के सौ रुपये मांगने पर ग्राहक ने ही अपने तीन दोस्तों संग मिलकर उसकी हत्या कर दी।जिसे जानकर लोग भी सन्न रह गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी फरार हो गये।वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
पीट-पीटकर कर दिया ये हाल
दरअसल रामपुर जिले में अतीक नाम का शख्स अपनी परचून की दुकान चलाता था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अतीक रोज की तरह गुरुवार को भी अपनी दुकान पर बैठ था। इसी दौरान मोहल्ले के एक शख्स दुकान पर आया। उसने अतीक से सौ रुपये का समान उधार लिया था। जैसे ही अतीक ने यह कहां कि भाई ईद भी आ गई हमारे पिछले उधार के 100 रुपये दे दो। इसी बात से नाराज युवक अतीक से लड़ने लगा। दोनों बीच कहासुनी इतनी बढ़ गर्इ कि युवक ने अपने तीन साथियाें को बुला लिया। जिसके बाद तीनों दुकानदार की पिटार्इ करने लगे। आरोपियों ने पीट पीटकर दुकानदार अतीक की हत्या कर दी।
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
वहीं आरोपी घटना के बाद से फरार हो गये। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया था। साथ ही नामजद चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
Published on:
15 Jun 2018 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
