10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

र्इद के चलते उधारी के सौ रुपये मांगने पर युवकाें ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को दिया आश्वासन जांच में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
rampur news

र्इद के चलते उधारी के सौ रुपये मांगने पर युवकाें ने उठा लिया ये खौफनाक कदम

रामपुर।उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में र्इद से ठीक दो दिन पहले एक दुकानदार को अपने ग्राहक से उधारी के सौ रुपये मांगना इतना भारी पड़ जाएगा।यह उसे भी नहीं पता था।यहीं कारण है कि उधारी के सौ रुपये मांगने पर ग्राहक ने ही अपने तीन दोस्तों संग मिलकर उसकी हत्या कर दी।जिसे जानकर लोग भी सन्न रह गये।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी फरार हो गये।वहीं पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें-सहकर्मी ने महिला के नहाते समय किया... अब बना रहा ये दबाव

पीट-पीटकर कर दिया ये हाल

दरअसल रामपुर जिले में अतीक नाम का शख्स अपनी परचून की दुकान चलाता था। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अतीक रोज की तरह गुरुवार को भी अपनी दुकान पर बैठ था। इसी दौरान मोहल्ले के एक शख्स दुकान पर आया। उसने अतीक से सौ रुपये का समान उधार लिया था। जैसे ही अतीक ने यह कहां कि भाई ईद भी आ गई हमारे पिछले उधार के 100 रुपये दे दो। इसी बात से नाराज युवक अतीक से लड़ने लगा। दोनों बीच कहासुनी इतनी बढ़ गर्इ कि युवक ने अपने तीन साथियाें को बुला लिया। जिसके बाद तीनों दुकानदार की पिटार्इ करने लगे। आरोपियों ने पीट पीटकर दुकानदार अतीक की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें-11000 करोड़ की लागत से बने देश के हार्इटेक एक्सप्रेस वे पर आज रात से चलने के देने होंगे रुपये

पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

वहीं आरोपी घटना के बाद से फरार हो गये। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया था। साथ ही नामजद चार लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी के लिए दो टीमें छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग