23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: मुरादाबाद रेंज के 9 इंस्पेक्टर डिप्टी एसपी बने, जल्द मिलेगी नई तैनाती

Moradabad News Today: प्रदेश के 102 इंस्पेक्टर और 14 प्रतिसार निरीक्षक को प्रमोट कर सरकार ने डीएसपी बनाया है। प्रमोशन पाने वालों में मुरादाबाद रेंज के 9 इंस्पेक्टर भी शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
मुरादाबाद रेंज के 9 इंस्पेक्टर डिप्टी एसपी बने, जल्द मिलेगी नई तैनाती

मुरादाबाद रेंज के 9 इंस्पेक्टर डिप्टी एसपी बने, जल्द मिलेगी नई तैनाती

Moradabad Latest News: मुरादाबाद जिले से भी इंस्पेक्टर मोहम्मद शारिक खां और राजेश सिंह को प्रमोशन मिला है। इन दोनों को भी डीएसपी बनाया गया है। मुरादाबाद रेंज में अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और बिजनौर जिले से 2-2 इंस्पेक्टरों का प्रमोशन हुआ है। जबकि संभल से एक इंस्पेक्टर प्रमोट हुए हैं। प्रमोट होने वालों में अमरोहा जिले के इंस्पेक्टर संजीव कुमार त्यागी, संजीव कुमार, बिजनौर जिले से इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार वर्मा और कृष्ण मुरारी दोहरे, मुरादाबाद जिले से इंस्पेक्टर मोहम्मद शारिक खां और राजेश सिंह, रामपुर जिले से इंस्पेक्टर शिव कुमार गौड़ और रूपेंद्र कुमार गौड़ व संभल जिले से इंस्पेक्टर पंकज लवानिया को प्रमोशन मिला है।

थाना मझोला में रहे SO का भी प्रमोशन
आगरा कमिश्नरेट में तैनात मुरादाबाद के इंस्पेक्टर संजय सिंह को भी प्रमोट कर डीएसपी बनाया गया है। संजय सिंह लंबे समय तक मुरादाबाद के मझोला थाने में एसओ रहे हैं। इससे पहले संभल के बहजोई में भी उनका लंबा कार्यकाल रहा है।