
बीच बाजार लोगों को चाकू को लेकर बेख़ौफ़ दौड़ाता रहा युवक, वीडियो वायरल
मुरादाबाद: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात उस समय अफरा तफरी मच गयी। जब एज युवक हाथ में चाक़ू लहराता हुआ बीच बाजार चल रहा था। वो कभी सड़क के इधर लोगों को धमकाता तो कभी उधर। किसी राहगीर ने उसका वीडियो बनाकर पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने चाकू सहित युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक मानसिक रूप से विप्क्षिप्त बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस ने उसका मेडिकल करा आगे की कार्यवाही कर रही है।
ये कर रहा था बाजार में
मामला के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। भरे बाजार में एक युवक के द्वारा खुलेआम चाकू लहराया गया। जिसके बाद बाजार में हड़कंप मच गया। हाथ मे चाकू लहराते हुए युवक के द्वारा दुकानों में घुसकर भी लोगो के साथ बदसलूकी की गई। गनीमत रही कि किसी को कोई नुकसान नही पहुंच पाया। लेकिन भरे बाजार में चाकू लहराने की घटना से बाजार में हड़कम्प मच गया। जिसके बाद किसी ने युवक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के बाद पुलिस भी हरकत में आ गयी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक का मेडिकल कराकर जेल भेजने की तैयारी कर दी है।
होगी कार्यवाही
सीओ कोतवाली बलराम ने बताया कि युवक दिमागी रूप से असंतुलित लग रहा है। मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। उसके बाद कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
04 May 2019 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
