Moradabad News: मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन्स मोहल्ला खालसा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी पत्नी को पीट रहा था। यह देख सास-ससुर ने बहु को बचाने की कोशिश की तो बेटे ने माता-पिता को भी पीटना शुरू कर दिया।
Moradabad Today News: गुरुवार को सुबह लगभग 11:00 बजे सोनू 28 पुत्र संजीव की उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। इसके बाद सोनू ने अपनी पत्नी को बुरी तरीके से पीटना शुरू कर दिया। बहु को पीटता देख सास-ससुर ने बचाने की कोशिश की। इस बात पर सोनू को इतना गुस्सा आ गया की उसने अपने माता-पिता पर भी हाथ उठा दिया और उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी।
संजीव कुमार अपनी पत्नी और बहू के साथ थाना सिविल लाइन पहुंचे। पीड़िता महिला ने महिला हेल्प डेस्क पर बैठी कांस्टेबल को पूरी घटना के बारे में बताया कि उसके पति सोनू आए दिन गाली-गलोच व मारपीट करते हैं। आज सुबह सोनू ने उसके साथ मारपीट की तब उसके सास-ससुर ने बचाने की कोशिश की तो उनको भी डंडों से पीटा। महिला हेल्प डेस्क पर बैठी कांस्टेबल को शिकायती पत्र देते हुए परिवार ने उचित कार्यवाही करने की मांग की है।