मुरादाबाद: जनपद के थाना मुंडपाण्डे क्षेत्र में रविवार रात दो बजे उस समय हड़कंप मच गया। जब एक तेज़ रफ़्तार रोडवेज बस ने आगे चल रहे एलपीजी टैंकर में ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस में यात्रा कर रहे एक दर्जन से ज़्यादा यात्री घायल हो गये। इसी दौरान टेंकर से गैस लीकेज होने लगी और अचानक टेंकर में से तेज़ अवाज़ के साथ गैस निकलने लगी और उसमे आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग पर पानी व केमिकल के ज़रिए क़ाबू पाया गया। उसके बाद पुलिस ने टेंकर में लीकेज वाले स्थान को अपनी जान पर खेलकर उस स्थान पर लकड़ी लगाकर फिलहाल लीकेज बंद करने का प्रयास किया। वहीँ इस दौरान नेशनल हाइवे को पूरी तरह बंद कर दिया गया। जबकि गैस कैप्सूल को ठीक करने के लिए बरेली से एक्सपर्ट को बुलाया गया है। जो अभी तक नहीं पहुंचे थे,जिस कारण हाइवे पर वाहन बदले हुए मार्ग से गुजारे जा रहे हैं।
सीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि रोडवेज बस और गैस कैप्सूल की टक्कर की सूचना पर दमकल टीम मौके पर पहुंच गयी थी। एहतियातन वाहनों की आवाजाही रोक दी है। क्यूंकि गैस लीक हो रही है। इस हादसे में रोडवेज बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद रवाना कर दिया गया है।