
Sambhal Fire News: संभल जिले में ईको कार में गैस रिफलिंग के दौरान भीषण आग लग गई। वहीं सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने अपने निजी संसाधनों से कार में लगी भीषण आग पर काबू पाया। लेकिन सूचना मिलने के 40 मिनट बाद दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। वहीं घटनास्थल पर थाना पुलिस भी मौजूद रही।
कड़ी मशक्क़त के बाद महिला और बच्चों को सुरक्षित निकाला बाहर
रिफलिंग के दौरान कार में लगी आग के कारण पास में रखी चादर व दरी के साथ बल्ली की छत जल गई। बच्चों-महिलाओं ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्क़त के बाद महिला और बच्चों को भी घर से सुरक्षित बाहर निकाला। आग बुझाने के दौरान गाड़ी मालिक भी मामूली रूप से झुलसा है।
गैस रेफलिंग के दौरान लगी आग
गैस रेफलिंग के दौरान कर में लगी भीषण आग का पूरा मामला जिला संभल के थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव रीठ का है। गांव निवासी सारिक पुत्र अबरार खेत से वापस लौटकर घर आया और गाड़ी उसने घर के अंदर खड़ी कर दी। उसने जहां गाड़ी खड़ी की वहां पर बल्ली की छत थी और उस पर पन्नी पड़ी हुई थी। कुछ देर आराम करने के बाद सारिक ने गैस रिफलिंग का कार्य शुरू किया।
तेज धमाके के साथ फट गया सिलेंडर
इस दौरान गाड़ी में भीषण आग लग गई। सारिक ने शोर मचाकर ग्रामीण एवं अपने भाइयों को बुला लिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी में आग लगी रही। उसे बुझाने का प्रयास भी किया गया लेकिन 20 मिनट आग लगने के बाद तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया।
कार में लगी भीषण आग पर पाया काबू
ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद अपने निजी संसाधनों से कार में लगी भीषण आग पर काबू पाया। लेकिन कार में लगी आग के कारण बल्ली की छत और उसके पास रखी दरी एवं चादर में भी आग लग गई। सिलेंडर फटने के बाद महिलाओं और बच्चों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंची थाना पुलिस
ग्रामीणों ने छत के सहारे घर में घुसकर सुरक्षित महिलाओं एवं बच्चों को बाहर निकाला। ग्रामीणों का कहना है कि कार में आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई थी। लेकिन 40 मिनट देरी के बाद फायर ब्रिगेड पहुंची। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
Updated on:
08 Dec 2023 01:04 pm
Published on:
08 Dec 2023 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
