29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: 23 सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा, अब इस तरह आया पुलिस की गिरफ्त में

Moradabad News: 23 साल से फरार चल रहे दहेज प्रताड़ना और मारपीट के आरोपी को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छजलैट थाना क्षेत्र निवासी आरोपी अपनी गांव की जमीन बेच कर मझोला थाना क्षेत्र के सिरकोई भूड़ में रहने लगा था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Accused caught by police after 23 years in Moradabad

Moradabad: 23 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

Moradabad Crime News In Hindi: CO सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि साल 1999 में महिला थाने में दहेज प्रताड़ना और मारपीट का एक केस दर्ज किया था। जिसमें छजलैट के गांव किशनपुर बागवान निवासी गुलाब सिंह आरोपी था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से वह पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ 23 साल पहले वारंट जारी किया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

कई बार उसके गांव में जाकर दबिश दी गई, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। बाद में पुलिस ने आसपास के गांव के लोगों से जानकारी की तो पता चला कि गुलाब सिंह गांव से अपनी चल-अचल संपत्ति बेच कर कहीं चला गया है। हालांकि वह कहां गया यह ग्रामीण नहीं बता पाए। CO ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गुलाब सिंह वर्तमान में मझोला थाना क्षेत्र के गांव सिरकोई में रह रहा है। सूचना के बाद मंगलवार को महिला थाना के एसआई रणपाल सिंह की टीम ने दबिश देकर आरोपी को मझोला थाना क्षेत्र के सिरकोई भूड़ क्षेत्र के काशीराम कालोनी में ट्यूबवैल के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Story Loader