
मेरठ के बाद अब इस शहर में पुलिस ने प्रेमी जोड़े से की शर्मनाक हरकत, जांच के आदेश
मुरादाबाद: अभी मेरठ में प्रेमी जोड़े को पुलिस द्वारा पीटने और वीडियो बनाने का मामला निपटा भी नहीं था कि मुरादाबाद में भी इसी तरह का मामला सामने आया है । यहां अपने घर से भागे प्रेमी जोड़े को पुलिस थाने लेकर आई तो शराब के नशे में धुत्त दरोगा ने न सिर्फ प्रेमिका को पीटा बल्कि उनके साथ अभद्रता भी। साथी पुलिस कर्मियों ने ऐसा करने से रोका तो दरोगा उनसे भी भिड गया। जिस पर शिकायत एसएसपी से की गयी। एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा के खिलाफ मेडिकल कर जांच बैठा दी। मामला कुन्दरकी थाने का है।
पांच दिन पहले घर से गया था प्रेमी जोड़ा
कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव में 5 दिन पहले अपने प्रेमी संग गई युवती को पुलिस ने बुधवार को बरामद किया था। युवती के घरवालों ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रेमी जोड़े को लेकर पुलिस कुंदरकी थाना पहुंची तो दोपहर करीब 2:00 बजे थाने में तैनात दरोगा विनोद कुमार वहां पहुंच गए। आरोप है कि दरोगा ने प्रेमी के संग जाने को लेकर यूपी से अभद्र टिप्पणियां करनी शुरू कर दी। युवती ने जब इस बात का विरोध किया तो दरोगा ने उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोपी दरोगा द्वारा युवती के प्रेमी को भी पीटा गया।
नशे में था दरोगा
वहां मौजूद कुछ सिपाहियों ने दरोगा को समझाने की कोशिश की तो आरोपी दरोगा उनसे भी उलझ गया। पूरे मामले की जानकारी एसओ संजय धीर ने एसएससी जे रविंद्र गौड़ को दी। एसओ संजय धीर ने एसएसपी को दरोगा के नशे में होने की बात कही। एसएससी ने दरोगा को हिरासत में लेकर मेडिकल कराने के आदेश दिए।
फरार हो गया दरोगा
मेडिकल कराने की भनक लगते ही दरोगा थाने के ही सिपाही सत्येंद्र की मदद से बाइक से फरार हो गया। फिलहाल एसएससी जे रविन्द्र गौड़ ने एक्शन लेते हुए आरोपी दरोगा विनोद कुमार और सिपाही सत्येंद्र को निलंबित कर दिया है और पूरे मामले पर जांच बैठा दी है।
Published on:
04 Oct 2018 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
