26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस एकेडमी में ही दीवार कूद घुस गए चोर, लाखों की मूर्तियों को कौड़ियों के भाव बेचा

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर उत्तर प्रदेश पुलिस एकेडमी से पीतल की मूर्तियां चोरी करने वाले चोरों को मुरादाबाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
पुलिस एकेडमी में ही दीवार कूद घुस गए चोर, लाखों की मूर्तियों को कौड़ियों के भाव बेचा

पुलिस एकेडमी में ही दीवार कूद घुस गए चोर, लाखों की मूर्तियों को कौड़ियों के भाव बेचा

मुरादाबाद में स्थित उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी डॉक्टर भीमराव पुलिस एकेडमी से सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एकेडमी के अंदर घुस कर पीतल की कीमती मूर्तियां चोरी कर ली थी। सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी।

मंगलवार की देर रात पुलिस ने एकेडमी से मूर्ति चोरी करने वाले आरोपियों को दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई पीतल की चार मूर्तियां बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है।

21 हजार रुपए में बेची थी 1 लाख रुपए कीमत की मूर्ती

आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान बताया के उन्होंने एकेडमी से चोरी की गई मूर्तियों को एक कबाड़ी को 21 हजार रूपए में बेच दी थीं। जिसके कबाड़ी ने उन्हें 4 हजार रूपए दिए थे और बाकी पैसे बाद में देने की बात हुई थी। आरोपियों ने 4 हजार रूपए में से 2 हजार रूपए खर्च कर दिए और 2 हजार रूपए पुलिस ने आरोपियों के पास से बरामद किए हैं।

दो चोर एक कबाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस एकेडमी में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले फहीम पुत्र अली निवासी कोहिनूर तिराहा थाना कटघर व दानिश पुत्र बाबू निवासी पीर का बाजार थाना मझोला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मूर्ति खरीदने वाले कबाड़ी शकील उर्फ मोहम्मद आसिफ पुत्र हामिद हुसैन निवासी ईदगाह थाना गलशहीद को चोरी की मूर्तियों के साथ गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

गिरफ्तारी के दौरान चोटिल हो गया था एक आरोपी

पुलिस ने बताया के दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे हैं।आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के दौरान एक आरोपी चोटिल हो गया था। जिसका नाम दानिश पुत्र बाबू है। जिसको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा उसका इलाज चल रहा है।

एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया

मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि दूसरी बार चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे आरोपियों को पुलिस की सतर्कता और स्थानीय लोगों की मदद से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि एकेडमी में उन्होंने पीतल की मूर्तियां चोरी की थी और कबाड़ी शकील को सस्ते दामों में बेच दी थी। आरोपियों ने देर रात में बाउंड्री कूद कर खिड़की से घुस कर एकेडमी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।