
Moradabad Airport
Moradabad Airport News Today: मुरादाबाद एयरपोर्ट (Moradabad Airport) का लोकार्पण 10 मार्च को होगा। इसके बाद लखनऊ के लिए सेवा शुरू की जाएगी। अधिकारी कानपुर के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने की भी तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है। पीएम मोदी मुरादाबाद एयरपोर्ट (Moradabad Airport) का वर्चुअल तौर पर शुभारंभ करेंगे।
दिल्ली के लिए जल्द होगी घोषणा
बता दें कि दिल्ली की उड़ान के लिए मुख्यालय को पत्र भेजा जाएगा। यह तय होगा कि दिल्ली के लिए भी 19 सीटर विमान ही चलाए जाएं या उससे ज्यादा भी सफल हो सकते हैं। शहर के निर्यात के लिहाज से पुरानी मांग दिल्ली की फ्लाइट की ही थी। उद्यमियों को भी संतोष है कि फ्लाइट आखिरकार शुरू हो रही है। निश्चित ही दिल्ली के लिए भी जल्द घोषणा हो जाएगी। ज्ञात हो कि एक निजी कंपनी काफी पहले सर्वे कर चुकी है। उसमें पाया गया था कि बरेली के मुकाबले मुरादाबाद से दिल्ली के लिए ज्यादा यात्री सफर करेंगे।
रामपुर, अमरोहा व आसपास के जिलों के सभी व्यापारी दिल्ली की फ्लाइट के लिए मुरादाबाद हवाई अड्डे (Airport) पर ही पहुंचेंगे इन सभी को फिलहाल बरेली जाना पड़ता है। वहां से मुंबई व बैंगलुरू की फ्लाइट भी चालू है। लोगों को उम्मीद है कि हमारे शहर से भी दिल्ली, मुंबई व बैंगलुरू के लिए फ्लाइट शुरू होगी। दिल्ली के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी योजना बना रही है।
कानपुर के लिए पांचों हवाई अड्डों (Airports) से होगी उड़ान
लखनऊ व कानपुर के लिए प्रदेश के पांचों हवाई अड्डों से हवाई सफर की सेवा रहेगी। इस तरह ये हवाई अड्डे आपस में जुड़े रहेंगे। लखनऊ व कानपुर से आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती, अलीगढ़ जाने वालों को भी सहूलियत होगी। भविष्य का प्लान यह है कि इन हवाई अड्डों (Airports) को आपस में जोड़ने के लिए भी एक-एक फ्लाइट चलाई जाएगी, जोकि साप्ताहिक होगी। कानपुर व दिल्ली के बाद सबसे पहले मुरादाबाद से चित्रकूट के लिए उड़ान शुरू होने की चर्चा है।
महज 35 मिनट में पहुंच जाएंगे दिल्ली
मुरादाबाद से दिल्ली तक का सफर विमान से महज 35 मिनट में पूरा हो जाएगा। जबकि सड़क मार्ग से जाने में ढाई से तीन घंटे लगते हैं। मुरादाबाद से दिल्ली तक सड़क मार्ग अच्छा होने के कारण अब कई विदेशी ग्राहक मुरादाबाद की फैक्टरियों में आकर उत्पाद देख लेते हैं।
यदि मुरादाबाद से दिल्ली के बीच एयर कनेक्टिविटी होगी तो विदेशी ग्राहकों का आवागमन बढ़ेगा। इससे न सिर्फ पीतलनगरी के निर्यात को पंख लगेंगे बल्कि शहर के होटल कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा।
Published on:
06 Mar 2024 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
