अमरोहा।यूं तो आप ने अब तक तोता मैना की कई कहानियां सुनी होंगी। लेकिन तोते की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार इंसानों की तरह होता हुए शायद पहली बार सुना होगा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में एक तोते की मौत के बाद उसके मालिक ने इंसानों की तरह उसका अंतिम संस्कार तो किया। उसके बाद बाकायदा तेहरवीं भी कराया गया। तोते की मौत के बाद मालिक ने पहले तो हिन्दू रीती रिवाज से अंतिम संस्कार कराया और फिर तेहरवीं के कार्ड छपवाकर अपने रिश्तेदारों और परिचितों को कार्ड देकर बुलाया। इस कार्ड में तोते की आत्मा की शांति के लिए हवन पूजन कराने से लेकर तेहरवीं तक की सूचना छपवाई गई। इसके बाद बाकायदा लोगों को भोज भी कराया गया।