
Moradabad News Today: जब तक मांग पूरी नहीं होगी, हड़ताल जारी रहेगी। इसके लिए शुक्रवार को अधिकारियों को ज्ञापन भी दिया जाएगा। मुरादाबाद जिले में करीब साढ़े चार सौ एंबुलेंस हैं। मालिकों ने आरोप लगाया कि परिवहन विभाग गाड़ियों की फिटनेस नहीं कर रहे हैं। इसके बाद खुद ही चालान कर देते हैं। तीन दिन पहले महाराणा प्रताप चौक पर एंबुलेंस का चालान कर दिया था। जबकि अंदर मरीज बैठा था।
फिटनेस के नाम पर हो रहा चालान
एंबुलेंस चालक ने बताया कि मुरादाबाद जनपद में करीब साढ़े चार सौ एंबुलेंस हैं। परिवहन विभाग के अधिकारी गाड़ियों की फिटनेस नहीं कर रहे हैं। इसके बाद खुद ही चालान कर देते हैं। तीन दिन पहले महाराणा प्रताप चौक पर एंबुलेंस का चालान कर दिया था, जबकि अंदर मरीज बैठा था।
समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान
चालक से रुपयों की भी मांग की गई। शुक्रवार को जिलाधिकारी, एसएसपी, सीएमओ को ज्ञापन दिया जाएगा। चालक इरफान ने बताया कि कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन के समय हमने सेवाएं दीं थीं। बावजूद हमारी समस्याओं के समाधान के लिए कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
Published on:
08 Dec 2023 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
