
Moradabad: मुरादाबाद में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान..
Anti-encroachment drive launched in Moradabad: मुरादाबाद नगर निगम की टीम ने बुधवार को शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। रोस्टर के अनुसार यह कार्रवाई गुरहट्टी चौराहे से शुरू होकर कोतवाली रोड, गंज बाजार, अमरोहा गेट होते हुए मंडी चौक तक की गई।
अभियान के दौरान सड़क की पटरियों और सार्वजनिक नालों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया। जैसे ही गंज बाजार में नाले पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई, कई दुकानदारों ने विरोध किया। हालांकि, निगम अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, इसलिए अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि बारिश से पहले नालों की सफाई जरूरी है, जिससे जलनिकासी सुनिश्चित हो सके।
अभियान के तहत टीम ने टाउनहाल क्षेत्र में लगने वाले अवैध मंगल बाजार को भी नहीं लगने दिया। कई फड़वाले दुकानें सजा रहे थे, लेकिन टीम ने उनका सामान जब्त कर लिया और ठेले को भी हटवा दिया।
अमरोहा गेट चौराहे पर एक कुंआ पाटकर किए गए अतिक्रमण को भी जेसीबी से हटाया गया। निगम की ओर से साफ हिदायत दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो चालान काटकर जुर्माना भी वसूला जाएगा।
अभियान का नेतृत्व अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार और प्रवर्तन दल के प्रभारी द्वारा किया गया। निगम ने स्पष्ट कर दिया है कि महानगर के किसी भी क्षेत्र में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।
Published on:
04 Jun 2025 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
