रामपुर। यूपी के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान ने शनिवार को मंच से यूपी गवर्नर रामनाईक पर हमला बोला। आजम ने कहा कि वह राजभवन में बैठकर रामपुर के अपराधियों का स्वागत कर रहें हैं। उन्हें शरण दे रहे हैं। जिन पर आपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं, कॉपरेटिव बैंक के दुश्मन हैं। गवर्नर साहब कुछ रहम करों, लोकतंत्र को इतना जलील मत करो और इतना ही शौक है तो आइये रामपुर हम छोड़ते हैं। यह सीट आप यहां से चुनाव लड़िये। लेकिन राजभवन में ऐसे लोगों का बैठाना उनको शरण देना उनका स्वागत करना, छीं-छीं घटिया बात है।