16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजम खान ने राज्यपाल राम नाईक पर दिया विवादास्पद बयान

आजम बोले- गवर्नर साहब कुछ रहम करों, लोकतंत्र को इतना जलील मत करो

2 min read
Google source verification

image

Rajkumar Pal

Nov 19, 2016

azam khan and ram naik

azam khan and ram naik

रामपुर। यूपी के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान ने शनिवार को मंच से यूपी गवर्नर रामनाईक पर हमला बोला। आजम ने कहा ​कि वह राजभवन में बैठकर रामपुर के अपराधियों का स्वागत कर रहें हैं। उन्हें शरण दे रहे हैं। जिन पर आपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं, कॉपरेटिव बैंक के दुश्मन हैं। गवर्नर साहब कुछ रहम करों, लोकतंत्र को इतना जलील मत करो और इतना ही शौक है तो आइये रामपुर हम छोड़ते हैं। यह सीट आप यहां से चुनाव लड़िये। लेकिन राजभवन में ऐसे लोगों का बैठाना उनको शरण देना उनका स्वागत करना, छीं-छीं घटिया बात है।

इस दौरान आजम खान ने अपने तेवरों में गवर्नर को घटिया कहते हुए कहा कि राजनीति दुश्मनी में आप क्या कर रहे हैं। कभी भी राजभवन इस काम के लिए काम नहीं आया जो आप कर रहें हैं। हमारी दुश्मनी में आप अपने प्रधानमंत्री के कामों का नाश कर रहे हैं। जो गलत बयानबाजी सरकार के कामों की करते हैं और इधर आप उनका स्वागत करते हैं। मैं आपके कामों की निंदा तो नहीं करता हूं आपको सलाह दूंगा कि आप अपनी बुजुर्गी और पद का ख्याल रखें।

बता दें कि पिछले दिनों रामपुर के कांग्रेस नेता फैसल लाला ने आजम खान के खिलाफ आरोप लगाया था। वे नाजायज तरीके से पैसों की अदला-बदली कर रहे हैं। वहीं सहकारी बैंक की नाजायज तरीके से नोट बदलने की शिकायत वित्त मंत्री और रिजर्व बैंक से भी की थी। जिसके बाद सहकारी बैंक के चेयरमैन द्वारा फैसल लाला के खिलाफ मुकदमा लिखवाया गया था।

मुकदमा दर्ज होने के बाद फैसल लाल ने कहा कि यह आजम खान के दवाब में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिसके बाद इसी मुद्दे को लेकर फैसल लाला ने राज्यपाल राम नाइक से व्यक्तिगत मिलकर न्याय की गुहार लगाईं थी। जिसमें राज्यपाल ने डीजीपी को पत्र लिखकर नयोचित कार्रवाई को कहा है।

दरअसल फैसल लाला और उनके समर्थकों पर सिविल लाइन थाने में बैंक में घुसकर कर्मचारियों से अभद्रता और धमकाने के साथ ही बैंक की छवि को खराब करने के आरोप लगाए हैं। इसी मामले पर शनिवार को आजम खान राज्यपाल रामनाइक को घेरा और उन पर विवादास्पद बयान दिया।

ये भी पढ़ें

image