
रामपुर। सपा नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने विधानसभा चुनाव के दौरान जो सर्टिफिकेट अपने नामांकन के दौरान लगाए गए थे, उनमें कई झूठे पाए गए हैं। डीएम ने यह रिपोर्ट अब निर्वाचन आयोग लखनऊ को भेज दी है। पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश की शिकायत पर यह जांच हुई है। आकाश ने मांग की है कि फर्जी दस्तावेज लगाकर चुनाव लड़ने वाले अब्दुल्ला आजम को विधायक पद से हटाया जाए। यूपी में हुए पिछले विधानसभा चुनाव के बाद ही आजम के बेटे अबदुल्ला आजम के खिलाफ कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूरबानो के बेटे काजिम अली खान उर्फ नावेद मियां और भाजपा की लक्ष्मी सैनी ने कम उम्र को लेकर चुनाव आयोग में शिकायतें की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उस दौरान पूर्व मंत्री के बेटे आकाश सक्सेना ने जब शिकायत की तो चुनाव आयोग ने डीएम से रिपोर्ट मांगी, जिस पर हुई जांच में यह खुलासा हुआ।
रामपुर के डीएम शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि स्वार टांडा के विधायक अब्दुल्ला आजम के खिलाफ एक शिकायत आकास सक्सेना ने चुनाव आयोग में की थी। इस पर रिपोर्ट मांगी गई। इसके बाद उन्होंने एडीएम से जांच कराकर रिपोर्ट को लखनऊ निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। डीएम ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत की गई थी। एडीएम फाइनेंस ने इन आरोपों की जांच की है। शिकायतकर्ता ने बिंदुवार तरीके से जो आरोप अब्दुल्ला आजम पर लगाए हैं, वे ज्यादातर ठीक पाए गएं हैं। पैनकार्ड की बात करें तो दो अलग-अलग पैन कार्डों में अलग-अलग जन्म तिथि अंकित हैं, जो 1/1/93 और 30/9/90 निकली। साथ ही शपथपत्र में पैन कार्ड को भी हाथ से ठीक करके लिखा गया था। पैन कार्ड से रिटर्न भी दाखिल नहीं किया गया है। इसके अलावा आय का कॉलम खाली छोड़ा गया था। इसके अलावा जो कैश का लेनदेन दिखाया गया है, इस पैन कार्ड से जब रिकाॅर्ड देखा गया तो वह भी ठीक नहीं मिला। डीएम ने बताया है कि नामांकन के फाॅर्म में सभी कॉलम भरने थे, लेकिन कुछ कॉलम खाली छोड़े गए हैं, जो गलत हैं। सभी काॅलम को भरना जरुरी होता ही लेकिन यहां पर ऐसा नहीं हुआ है।
वहीं, सपा नेता आजम खान के बेटे इस पूरे मामले पर कोई सफाई देना नहीं चाहते हैं और ना ही उनके पिता आजम खान मुंह खोल रहे हैं। उधर, विपक्ष पूरी तरह से आजम के बेटे को घेरने की तैयारी में है। देखना दिलचस्प होगा कि अब चुनाव आयोग आजम खां के बेटे पर लगाए गए आरोपों की जांच पर क्या एक्शन लेता है। सपा नेता आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने पहली बार चुनाव स्वार टांडा से लड़ा और वह जीत गए, लेकिन अब विवादों में फंस गए हैं।
Updated on:
10 Aug 2017 11:01 am
Published on:
10 Aug 2017 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
