12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उपचुनाव में भाजपा की हार पर सपा नेता आजम खान का बड़ा बयान, बोले- ये दबे कुचले लोगों की जीत

कैराना और नूरपुर उपचुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।

2 min read
Google source verification
yogi

उपचुनाव में भाजपा की हार पर सपा नेता आजम खान का बड़ा बयान, बोले- ये दबे कुचले लोगों की जीत

रामपुर। कैराना और नूरपुर उपचुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने भाजपा पर जमकर हमला बोला। दरअसल, कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। जिसके बाद सपा नेता आजम खान ने कहा कि यह जीत कमजोर, दबे कुचले लोगों की जीत है। जिन्होंने अब तक तमाम जुल्म झेले हैं।

यह भी पढ़ें : सीट हारने के बाद भाजपा प्रत्याशी ने गठबंधन प्रत्याशी को कह दी ऐसी बात, चारों ओर हो रही चर्चा

गठबंधन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा होता अगर यह गठबंधन पहले ही हो जाता। वहीं तेल की बढ़ी कीमतों के बारे में उन्होंने कहा कि देश के बादशाह तेल की कीमतों को लेकर पतंग उड़ा रहे हैं। जबकि गरीब मजलूम परेशान हैं और यह मोदी जी को नजर नहीं आता।

यह भी पढ़ें : उपचुनाव में हार तय होते ही योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, सपा विधायक नहीं कर पाएंगे ये काम

चुनाव नतीजे आने के बाद सपा नेता आज़म खान का ब्यान :- आज़म खान बोले यह जीत कमजोरों, दबे कुचले लोगों की जीत है । जिन्होंने अब तक तमाम जुल्म झेले हैं। अगर यह गठबंधन पहले से ही रहता तो बहुत अच्छा होता। तेल की बड़ी कीमतों को लेकर हमारे देश के बादशाह पतंग उड़ा रहें हैं, जबकि गरीब मजलूम परेशान हैं यह मोदी जी को नज़र नही आता।

यह भी पढ़ें : कैराना जीतने के बाद गठबंधन प्रत्याशी ने सीएम योगी को लेकर दिया बड़ा बयान, बोली- काम भीख मांगने का ही...

गौरतलब है कि कैराना लोकसभा सीट पर रालोद-सपा प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने लगभग 55 हजार वोटों से भाजपा प्रत्याशी व दिवंगत हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को हराया। जबकि नूरपुर विधानसभा सीट पर सपा-रालोद प्रत्याशी नईमूल हसन ने भाजपा प्रत्याशी व दिवंगत लोकेंद्र चौहान ने की पत्नी अवनी सिंह को 6678 वोट से शिकस्त दी। जिसके बाद समाजवादी पार्टी और रालोद के प्रत्याशियों में खुशी की लहर है। सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाखर जीत की खुशी मनाई।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग