
VIDEO: इलाहाबाद का नाम बदलने पर बिफरे आजम, बोले-इसमें भी कर दो बदलाव
रामपुर. सपा नेता आजम खान एक बार फिर सुर्खियों में है। इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज करने के मामले में आजम ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा को लोकसभा चुनाव 2019 जीतना है तो ताजमहल को गिराकर शिवमंदिर बनाए। इसके अलावा 10 करोड़ युवाओं को नौकरी दे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ताजमहल गिराती है तो हम भी साथ है।
योगी सरकार ने हालही में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किया था। इलाहाबाद को अपना पुराना नाम वापस देने का ऐलान सरकार की तरफ से किया गया था। शहर का नाम प्रयागराज हो चुका है। इलाहाबाद का नाम बदलने के बाद तेजी के साथ मेंं दूसरे जिले के नाम चेंज करने की मांग भी उठ रही है। इसपर अलग—अलग नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। रामपुर में आजमखान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक समय में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज का नाम बदला गया था। इसका विरोध दूनियाभर में हुआ था। आखिरकार कॉलेज का नाम किंग जॉर्ज किंग जॉर्ज ही रहा। उन्होंने कहा कि रामपुर का नवाब मुस्तफा अली खान ने नाम मुस्तफाबाद रखा। यहां के नवाब की कुर्सी विक्टोरिया की कुर्सी के बराबर में दाहिने हाथ पर पड़ती थी। नवाब मुस्तफा अली खान ने इसका नाम मुस्तफाबाद नहीं रखने दिया।
उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने कभी शहर के नामों के साथ छेड़छाड़ नहीं की। मुसलमान पहले से ही राम और मुस्तफा में अंतर नहीं करते है। उन्होंने योगी सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि कहीं मुस्लिमों से नाम भी बदलने का निर्देश न दे दे। 2019 लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए कहा कि नौजवानों को नौकरी दे या फिर ताजमहल को गिराकर शिवमंदिर बनवा दे। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद गिराई जा सकती है, उससे आमदनी नहीं थी। ताजमहल से करोड़ों का राजस्व आता है। इसलिए ताजमहल को नहीं गिराया जाएगा।
Published on:
18 Oct 2018 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
